Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-कोरोना जागरूकता के लिए उपायुक्त ने 12 प्रचार वाहनों को जिला सचिवालय से झंडी दिखाकर किया रवाना

यमुनानगर:-कोरोना जागरूकता के लिए उपायुक्त ने 12 प्रचार वाहनों को जिला सचिवालय से झंडी दिखाकर किया रवाना


। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला की जनता को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 प्रचार वाहन तैयार किए गए हैं। आज उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय से इन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि यह वाहन जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना से बचाव और टीकाकरण सम्बन्धी जानकारी देंगे।उपायुक्त ने जिला की जनता से अपील की है कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग यह टीका लगवाकर इस घातक बीमारी से स्वयं को सुरक्षित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला के अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को यह टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने इस मौके पर लोगों से अनुरोध किया कि टीका लगवाने के बाद लोग कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। उन्होंने बताया कि टीका लगने के 14 दिन बाद मानव शरीर में बीमारी से लडऩे वाले बीमारी रोधक जीवाणु बनने आरम्भ होते हैं और टीका लगने की 42 दिन की अवधि तक व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी व अन्य आवश्यक उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राज्य सरकार के चिक्त्सिा पैनल में शामिल नीजि अस्पतालों में भी मात्र 250 रूपये की फीस पर यह टीका लगवाया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad