यमुनानगर:-कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मार्च - अप्रैल 2021 में हरिद्वार ( उत्तराखण्ड ) में कुम्भ मेला -2021 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु दिशा - निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री कमल दीप गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा कुम्भ मेला -2021 , हरिद्वार ( उत्तराखण्ड ) के संदर्भ में कोविड -19 के प्रबन्धन हेतु भानक संचालन प्रकिया ( SOP ) जारी की गई है. जो निम्न प्रकार से है।
1.65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे , मधुमेह , उच्च रक्तचाप , हृदय , फेफड़े और गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति , कम प्रतिरोधक क्षमता ( Immunocompromised ) वाले व्यक्ति कैन्सर , मस्तिष्क रोग से पीडित , गर्भवती महिलाओं आदि को कुम्भ मेला -2021 में आने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए।
2.आगन्तुकों / श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व उत्तराखण्ड सरकार के पॉर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा तथा अपने मोबाईल फोन पर हर समय आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना होगा।
3.आगन्तुकों / श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारुप पर स्वास्थ्य प्रमाण - पत्र देना अनिवार्य होगा।
4.आगन्तुकों / श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय से 72 घण्टे पूर्व की कोविङ -19 RTPCR निगेटिव ( Negative ) जांच रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य होगी।
5.यह अपेक्षित है कि यात्रा से पूर्व आगन्तुकों / श्रद्धालुओं को कोविड -19 के बचाव व सावधानियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा सूचित / जागरुक किया जाना चाहिए । यह भी सुझाव है कि कुम्भ मेला -2021 की यात्रा पूर्ण होने पर सम्बन्धित राज्य में वापिस आने पर आगन्तुकों / श्रद्धालुओं द्वारा अपने राज्य में निर्धारित प्रकिया के अनुसार कोविड -19 परीक्षण या सकिय निगरानी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
6.पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की गई है कि जिला के जो श्रद्धालु कुम्भ मेला -2021 में यात्रा करने बारे विचार कर रहे हैं , वे भारत सरकार द्वारा जारी उपरोक्त दिशा - निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें , ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और कोविड -19 से होने वाली जनहानि से बचा जा सके।

