यमुनानगर:-सड़क सुरक्षा व आमजन को होने वाली परेशानियों को लेकर निगम की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान,अंबाला रोड व जगाधरी पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया अतिक्रमण
यमुनानगर:-ट्विनसिटी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार को जहां रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाया गया था, वहीं बुधवार को जगाधरी के अंबाला रोड व जगाधरी पावंटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार भार्गव के निर्देशों पर सफाई निरीक्षक अमित कांबोज की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।सफाई निरीक्षक अमित कांबोज के नेतृत्व में बनाई गई टीम में सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज, सफाई दरोगा बिरमपाल, कर्मवीर, शशि कुमार, राहुल व अन्य को शामिल किया गया है। टीम ने सबसे पहले जगाधरी अंबाला रोड पर पुरानी कचेहड़ी के पास पहुंची। जहां टीम ने एक वाहन एजेंसी द्वारा सड़क तक फ्लेक्स बोर्ड, साइन बोर्ड व वाहन खड़े करके अतिक्रमण किया हुआ था। निगम की टीम ने आते ही यहां से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। निगम की टीम को देख कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया। निगम की टीम ने यहां से फ्लेक्स बोर्ड, साइन बोर्ड व अन्य सामान उठाकर निगम के वाहन में डाल दिया। इसके बाद टीम ने डा. बीआर आंबेडकर चौक (बस स्टैंड चौक) तक दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया। निगम की टीम यहीं नहीं रुकी। इसके बाद टीम ने जगाधरी पौंटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 73ए से अतिक्रमण हटाया। डा. बीआर आंबेडकर चौक से अग्रसेन चौक तक निगम की टीम ने दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम की टीम ने बैंक, वाहन एजेंसी, शराब ठेकों, मीट मार्केट में फड़ी व रेहड़ी वालों व कई दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया। सड़क पर रखे साइन बोर्ड, बैनर व अन्य सामान उठाकर वाहन में लोड किया गया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही सामान उठा लिया। सफाई निरीक्षक अमित कांबोज ने कहा कि आम जन को होने वाली परेशानियों व सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे सामान रखने व अतिक्रमण करने से आमजन को परेशानी होती है। वहीं, सड़कों पर हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। सड़क सुरक्षा व आमजन को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण न करें।






