Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:श्रीमनाव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा एक गरीब बंगाल के रहने वाले श्रमिक की हार्ट अटैक से म्रत्यु होने पर उसके शव को उसके घर बंगाल पहुचाने के लिए म्रतक के परिवार को 5100 रु दान दिए

यमुनानगर:श्रीमनाव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा एक गरीब बंगाल के रहने वाले श्रमिक की हार्ट अटैक से म्रत्यु होने पर उसके शव को उसके घर बंगाल पहुचाने के लिए म्रतक के परिवार को  5100 रु दान दिए




ट्रस्ट के अध्यक्ष जय प्रकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जोहिर अली नाम के व्यक्ति की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई जो कि बंगाल का रहने वाला था और खारवन में मजदूरी का कार्य करता था।पारिवारिक स्थिति ठीक नही होने के कारण पार्थिव शरीर को घर ले जाने का कोई साधन नही था तभी मौके पर समिति द्वारा अपना योगदान देकर व एम्बुलेंस करवा पार्थिव शरीर को बंगाल के लिए रवाना किया गया।मीडिया प्रभारी डॉ शुभम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया यमुनानगर औद्योगिक जिला है व बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग है व आये दिन कोई न कोई दुर्घटना या ऐसी स्थिति आ जाती है जिसमे श्रीमानव सेवा समिति ट्रस्ट हमेशा मदद को आगे रहता है। असल मे यह ट्रस्ट श्रमिक वर्ग के कुछ सूझवान युवाओ ने शुरू किया जिससे कि वो श्रमिक वर्ग की मदद कर सके। कोरोना के दौरान बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग की मदद श्रीमानव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा की गई वो भी बिना किसी सरकारी स्रोत से मदद लिए। ट्रस्ट से जुड़े युवा जो ज्यादातर श्रमिक वर्ग से ही है ने श्रीमानव सेवा समिति ट्रस्ट के माध्यम से जागरूकता से लेकर समय समय पर ऐसे आयोजन किये जिसमे जरूरतमंद परिवार व श्रमिक वर्ग की समस्याओं को हल किया। ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य ऐसे जनकल्याण कार्य कर के खुद को गौरवान्वित महसूस करते है जिससे कि समाजसेवा के प्रति मदद व जागरूकता का योगदान सार्थक होता है  इस दौरान श्री मानव सेवा समिति ट्रस्ट से जुड़े सदस्य विक्रम कुशवाहा,दुर्गा प्रसाद,रंजन कुमार,राजू जी,प्रकाश कुमार, राजू अंसारी, जमीधूल,लतीफ, इंसाफ अंसारी आदि मौजूद रहे।।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad