यमुनानगर:-एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ,चोरी की पांच वारदाते सुलझी
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने दो ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पहले यमुना एरिया से बाइक चोरी की उसके बाद उसी बाइक पर उन्होंने ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे चोरी के आरोपियों ने पांच वारदातों का खुलासा किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी अमादलपुर रोड पर दो युवक चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं।इस गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, एएसआई प्रदीप, मुख्य सिपाही मुकेश, रविंदर, लाभ सिंह व कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा बाल्मीकि बस्ती निवासी सागर उर्फ दबडा पुत्र रमेश व सावन पुत्र कर्म सिंह के नाम से हुई। आरोपी सागर वाल्मीकि बस्ती हमीदा में किराए के मकान में रहता है। वह उत्तर प्रदेश सहारनपुर का रहने वाला है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।चोरी की पांच वारदाते सुलझी -इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने 2020 में बुढ़िया के यमुना एरिया से बाइक चोरी की थी ।जब बाइक चोरी की थी, उस समय वह नशे में थे। आरोपियों ने 8 जुलाई को बुढ़िया एरिया से खेतों में लगे ट्रांसफार्म को नीचे गिरा कर उसमें से उपकरण चोरी किए थे। 5 व 15 अगस्त 20202 को उन्होंने उसी एरिया से फिर ट्रांसफॉर्मर के कलपुर्जे चोरी किए। इसके अलावा उन्होंने 18 जुलाई को भी उस एरिया में ट्रांसफार्मर की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से 5 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी सागर पहले भी स्नेचिंग व चोरी के मामलों में जेल जा चुका है जो मामले कोर्ट में विचाराधीन है।

