Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर के नाहरपुर गांव में मारपीट के चलते 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया

यमुनानगर:-गांव नाहरपुर में मकान के सामने खाली जगह ईंटें बिछवा रहे भाजपा कार्यकर्ता 70 वर्षीय पंडित केदारनाथ बख्शी व उसके भतीजे संजीव पर 15 -16 लोगों ने हमला कर दिया। उन पर डंडों से वार किए। केदारनाथ बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। जब उन्हें अस्पताल में लेकर गए, तो वहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया। जिन लोगों ने उन पर हमला किया, वह मुस्लिम समुदाय से हैं। इस घटना के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने करीब डेढ दर्जन


मृतक केदारनाथ

लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं घटना का पता लगते ही विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व एसपी कमलदीप गोयल भी पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे। पीडि़त परिवार को आश्वस्त किया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि गांव में ही पंडित केदारनाथ बख्शी के मकान के सामने दो मरले जगह खाली पड़ी है। इस जगह को लेकर ही उनका पड़ोसी इसरार, युनूस, अय्यूब के साथ विवाद चल रहा है। कई बार वह झगड़ा कर चुके थे, क्योंकि इस जमीन पर करीब 30 साल से पंडित केदारनाथ ही काबिज थे। वीरवार को यहां पर पंडित केदारनाथ ईंटें बिछवा रहे थे। उनके भतीजे संजीव ने बताया कि इसके लिए उन्होंने राजमिस्त्री लगाए हुए थे। जैसे ही राजमिस्त्री ने कार्य शुरू किया, तो आरोपित इसरार व अन्य ने ईंटें उखाड़ दी। फिर थोड़ी ही देर में इसरार व उसके परिवार के इलियास, साहिल, युनिस, इलताफ, नसीम, इस्ताख, अय्यूब पुत्र जमील, काली और तयूब हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए। आते ही उन्होंने केदारनाथ पर हमला बोल दिया। उन्हें पीटने लगे। जिससे वह बेहोश हो गए। इसी दौरान बीच बचाव में उनका भतीजा संजीव आया, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच -जठलाना थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि ईटे लगा रहे बुजुर्ग पर पडोसियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। उन्हें अवैध हथियार भी दिखाया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान पर आम्र्स एक्ट सहित हत्या का केस करीब डेढ दर्जन लोगों पर दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad