सार्वजनिक स्थलों, शादी विवाह समारोह और शिवधामों में सख्ती से करनी होगी एडवाईजरी की पालना:जिलाउपायुक्त, एडवाईजरी के आदेशों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई। जिलाउपायुक्त ने अधिकारियों को दिए मास्क ना पहनने वालों के चालान करने के आदेश।
यमुनानगर:-जिलाउपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रशासन को सख्ती के साथ कार्रवाई करनी पड़ेगी। अब किसी भी सार्वजनिक स्थल, शादी-विवाह समारोह व शिवधाम आदि व अन्य जगहों के इंडोर व आउटडोर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी की सख्ती से पालना करनी होगी। जहां पर भी एडवाईजरी की उल्लघंना होगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इन आदेशों की पालना करवाने के लिए सभी एसडीएम व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ फील्ड में उतरना होगा।उपायुक्त मुकुल कुमार लघु सचिवालय मेंं कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डीसी, एसपी, सिविल सर्जन के साथ सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और आदेश दिए कि सभी जिलों में एडवाईजरी की सख्ती से पालना करवाई जाए। सभी जिलों में शादी-समारोह में लोगों की संख्या को सीमित मात्रा में करना होगा और सैम्पलिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रदेश में आक्सीजन और वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है और प्रशासन को अब पूरी सख्ती के साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई करनी होगी। सभी विभागों को मास्क ना पहनने वालेए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दूरियां बनाए रखने जैसे आदेशों की पालना करवानी होगी। उन्होंने कहा कि हमें इस महामारी को गंभीरता से लेते हुए कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सख्ती व अपील दोनों कार्य करने हैं। सावधानी बरतकर ही इस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। मास्क, दो गज की दूरी, सैनीटाईजेशन व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना है। उन्होंने यह भी कहा कि नाईट कफ्र्यू की हमें सख्ती से पालना करवानी है।स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी सुझाव दिए कि प्रत्येक जिले में एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया जाए जो जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निरंतर नजर रखे और प्रशासन और सरकार को पल-पल की स्थिति के बारे में अवगत करवाती रहे। प्रशासनिक अधिकारी लोगों से अपील करे कि लापरवाही ना बरते। जिंदगी को बचाने के लिए कोविड-19 की पालना करें। इसके बावजूद अगर आदेशों की अवहेलना हो तो सख्त कार्रवाई भी अमल में लाए। इसके साथ ही घरों में आईसोलेट लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जांच की जाए।उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि यमुनानगर जिले में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है। इस समय 1,015 एक्टिव केस है और जिनमे 45 एक्टिव केस दूसरे जिले व राज्यों के अस्पतालों मे दाखिल हैं और 98 मरीज जिला यमुनानगर के अस्पतालों मे दाखिल हैं। इस जिले में कोरोना केसों का रिकवरी रेट 88.65 प्रतिशत है और अभी तक कुल 2 लाख 57 हजार पचासी सैंपल ले लिए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि रोजाना अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल लिए जाएं। सैम्पलिंग के साथ-साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी बढ़ाया जाए।उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों व कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला के तीनों एसडीएम द्वारा मोनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कोई भी शादी समारोह रात की अपेक्षा अब नियमों की पालना करते हुए दिन में किए जाएं। साथ ही नवरात्र पर्व के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम भी दिन में किए जाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी अनुरूप अब शादी समारोह में आउटडोर में 200 लोगों और इंडोर में 50 लोगों की ही अनुमति होगी। वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी केवल कोरोना के संक्रमण को रोकने पर फोकस रखकर कार्य करेंगे। सभी एसडीएम अपने-अपने उपमंडल में मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान करेंगे तथा सार्वजनिक स्थलों पर एडवाईजरी की उल्लघंना करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि यमुनागनगर जिले में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आए। उसका चालान किया जाए। इसके लिए पुलिस की अतिरिक्त टीमों को डयूटी सौंपी जाए। पुलिस की टीमे जिला के सभी मार्किट, मेन बाजार तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पैनी निगाहे रखेंगी ताकि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर ना आए। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल,जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश हरप्रीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बिबियान, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया,डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उप सिविल सर्जन डॉ. वागिश गुटेन, सीएमजीजीए आंकाक्षा सांगवान, एआईपीआरओ मनोज पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।