यमुनानगर:-स्मैक के नशे के लिए पैसे कम पड़ने लगे तो उसने 13 साल की बच्ची को डरा धमका कर बेचना शुरू कर दिया। बच्ची छह महीने की है गर्भवती, दो महिलाओं का नाम आया सामने , बच्ची से कई बार हुआ दुष्कर्म
![]() |
डीएसपी प्रमोद शर्मा |
![]() |
महिला थाना इंचार्ज |
![]() |
महिला थाना |
![]() |
यमुनानगर चाइल्ड हेल्पलाइन इंचार्ज अंजू बाजपई |
।
यमुनानगर में दिल दहला देने वाली ऐसी घटना सामने आई जिसमे महिला ही महिला की दुश्मन बनी।स्मैक के नशे की लत पूरी करने के लिए जब एक महिला के पास पैसे कम पड़ने लगे तो उसने ऐसा काम करना शुरू कर दिया जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाए। जी हां इस महिला पर आरोप है कि इसने 13 साल की छोटी बच्ची को डरा धमका कर हवस के भूखे भेड़ियों को बेचना शुरू कर दिया। इस काम में उसका साथ उसकी एक सहयोगी भी देती थी जो 200 रुपए में अपना कमरा इस घिनौने काम के लिए किराए पर देने का काम करती थी। ना जाने कितनी बार हैवानों ने इस मासूम बच्ची की आबरू की कीमत लगाकर इसके जिस्म को नोचा ?जो खुद अभी महज बच्ची है वह आज एक बच्चे की मां बनने वाली है। महज 13 साल की उम्र में यह बच्ची छह महीने की गर्भवती हो गई। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची के मां-बाप दर्द होने पर उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों को जांच के दौरान उसके गर्भवती होने की बात पता चली।डॉक्टरों द्वारा डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन को सूचना देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया बच्ची के मां बाप काम के सिलसिले में प्रतिदिन घर से बाहर जाते थे इसी दौरान होता था सब।चाइल्ड लाइन इंचार्ज डॉक्टर अंजू वाजपेई के अनुसार बच्ची ने बयान दिए है कि रीटा और पूजा नामक दो महिलाएं जो ड्रग की भी आदि है उन्होंने इसके साथ गलत काम करवाया है। जिससे बच्ची 6 महीने की गर्भ से है, और बहुत डरी सहमी हुई है। चाइल्ड लाइन को शक है कि इस जैसी ना जाने और कितनी बच्चियां होंगी जिनके मां बाप प्रतिदिन मजदूरी या किसी अन्य काम से घर से बाहर जाते होंगे और उनकी बच्चियां घर में अकेली होने की वजह से ऐसी औरतों के रैकेट का शिकार बन रही होंगी ? अंजू वाजपेई ने बताया कि पुलिस इस गिरोह की जड़े खंगालने में लगी हुई है ताकि और बच्चियों की जिंदगी खराब ना हो सके।
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा - यमुनानगर पुलिस
डीएसपी प्रमोद शर्मा ने पूरे मामले में चल रही पुलिस की कार्यवाही को विस्तार से बताते हुए कहा कि रिया उर्फ रीटा बच्ची की पड़ोसन है, और वह मां बाप की गैर हाजरी में बच्ची को नशे की डोज देती थी, और फिर उसे बहला फुसला कर अपने साथ पूजा उर्फ शालू नामक महिला के घर ले जाती थी। जहां उसने बच्ची के कई आदमियों से नाजायज संबंध बनवाए। जब बच्ची का पेट बाहर आने लगा तो उसने अपनी मां को बताया जिन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। अभी तक इस मामले में कई लोगों को राउंडअप किया गया है ।रिया उर्फ रीटा, उसका पति और पूजा उर्फ शालू नामक इन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों से गहन पूछताछ चल रही है, ताकि जो भी व्यक्ति इस अपराध में शामिल है सभी को गिरफ्तार किया जा सके।