यमुनानगर:-डा. भीमराव अबेंडकर जागृति मंच के द्वारा डा. भीमराव अबेंडकर के 130वें जन्मदिवस पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया
। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार जो लोग मास्क नही लगा रहे उन्हें भगत सिंह चौंक पर मास्क व सैनेटाईजर लोगों में वितरित किए गए और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटकर बच्चो के साथ लोगों में बांटा । इस अवसर पर संजीव तेशावर,सचिन गौरी,अमित लोहट, काकू वाल्मीकि,
मनोज लोहट, रवि तेशावर, रोबिन, विशाल,रिंकू,कपिल,मेघनाथ ,कुश,
अमन,अनमोल लोहट, मौजूद रहे।