यमुनानगर के सहारनपुर रोड पर स्थित ट्रक अड्डे पर ट्रकों की चेजिस(बॉडी) व रिपेयर करने वाले टिन व लकड़ो के खोखो में लगी आग
जिला दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जिला दमकल अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया यमुनानगर के सहारनपुर रोड़ पर स्थित ट्रक अड्डे पर ट्रकों की रिपेयर व बॉडी बनाने वाले टिन के खोखो में आग लग गयी व यह साथ लगती दुकानों में भी फेल रही थी जिससे बड़ी संख्या में नुकसान हो सकता था लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने इस आग पर काबू पाया व यहां ट्रकों की नई चेजिस( बॉडी) व बड़ी संख्या में कलपुर्जे थे जिन्हें जलने से बचा लिया व कोई जानि नुकसान भी नही हुआ।वही दुकान मालिक गुरविंद्र सिंह ने कहा आज सुबह फोन आया कि दुकानों में आग लग गयी है जब तक वह यहां पहुचे तब तक आग फैल चुकी थी दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। व यहां खड़े नए ट्रक की 4 बॉडीज को जलने से बचा लिया