Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

गुरू नानक गल्र्स काॅलेज की एनसीसी आफिसर डाॅ गीतू खन्ना का लेफ्टिनेंट से कैप्टन रैंक पर हुए प्रमोट काॅलेज प्रबंधन समिति और स्टाफ सदस्यों ने दी बधाई

गुरू नानक गल्र्स काॅलेज की एनसीसी आफिसर डाॅ गीतू खन्ना का लेफ्टिनेंट से कैप्टन रैंक पर हुए प्रमोट काॅलेज प्रबंधन समिति और स्टाफ सदस्यों ने दी बधाई



यमुनानगर: संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स काॅलेज की एनसीसी आफिसर डाॅ गीतू खन्ना को एनसीसी 14 बटालियन यूनिट की ओर से लेफ्टिनेंट से कैप्टन रैंक पर प्रमोट किया गया। जिसके लिए काॅलेज निदेशक डाॅ वरिन्द्र गांधी, प्रिंसिपल डाॅ अनु अत्रेजा और स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। डाॅ गीतू खन्ना ने बताया कि उन्होंने आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, गवालियर द्वारा आयोजित एक माह का ट्रेनिंग कोर्स किया, जिसके लिए उन्हें यह रैंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि 14 बटालियन कर्नल अजय कौशिक और एडम आफिसर एपी संधु द्वारा स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें मेरिट सर्टिफिकेट भी दिया गया। काॅलेज निदेशक डाॅ वरिन्द्र गांधी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से काॅलेज की एनसीसी यूनिट एनसीसी आफिसर डाॅ गीतू खन्ना के निर्देशन में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने उनके कार्यो और सहयोग की सरहाना की। इस अवसर पर काॅलेज स्टाफ सेक्रेटरी डाॅ रंजना मलिक, डाॅ प्रवीण नारंग, डाॅ निरूपमा सैनी, डाॅ हरविन्द्र कौर, डाॅ सुखविन्द्र कौर, डाॅ नीना गोयल, डाॅ रमनीत कौर, डाॅ आरती सिंह, डाॅ शक्ति, डाॅ अंजू बाला, दिलशाद कौर व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad