हरियाणा यमुनानगर:उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा जिला यमुनानगर अध्य्क्ष महेंद्र मित्तल व ट्रांसपोर्ट जिला अध्यक्ष ताराचन्द सैनी ने ट्रांसपोर्ट उद्योग की गिरती हालत व बढ़ते पेट्रोल के दाम सहित जिन वाहनों के टेक्स पूर्ण नही है उनपर लगी पेनल्टी व ब्याज माफ करने जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री हरियाणा व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यमुनानगर के नाम ज्ञापन ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट सेक्रेटरी पूरन सिंह को सौपा।
उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा जिलाध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने कहा आज ट्रासंपोर्ट उद्योग के पतले हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने फरवरी 2020 से मार्च 2021 जितनी पेनल्टी व टेक्स ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े व्यापारी को माफ किये व इससे कुछ राहत उद्योग को मिली थी व उद्योग कोरोनाकाल में खड़े होने शुरू हुए थे लेकिन केंद्र सरकार की बात को हरियाणा सरकार मानने को तैयार नही है हरियाणा सरकार ने 1 भी वाहन मालिक को एक भी ट्रासंपोर्ट को इसका लाभ नही दिया और आज ओवरलोडिंग ट्रासंपोर्ट उद्योग व्यवसाय की मजबूरी बन गयी है ओवरलोडिंग कोई ड्राइवर या ट्रांसपोर्ट नही करना चाहती लेकिन पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमते व खर्च को देखते हुए ओवरलोडिंग के अलावा कोई विकल्प नही बचता व इसके बाद भी वाहनों पर इतनी पेनल्टी है वाहन बेचने के बाद भी जान नही छूटती। उन्होंने कहा आज जितनी भी गाड़िया है 90 परसेंट कबाड़ी के पास बिकने जा रही है । अगर यही हालात रहा देश का तो आने वाले समय मे ट्रांसपोर्ट ट्रक उद्योग व व्यापारी तीनो की हालत पतली होगी व बेरोजगारी चर्म पर इन्ही मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
वही उन्होंने कहा इस समय सरकारी विभाग के अधिकारियों पर भी कोरोनकाल में दबाव है की एक अधिकारी तीन तीन जिले सम्भाल रहा है जब बेरोजगारी इतनी है व एक विभाग दो दो जिले सम्भाल रहा है तो नई भर्ती क्यो नही।इन हालातों में जीना दूभर तीन साल कैसे निकलेंगे पता नही ।।
जिला ट्रांसपोर्ट असिस्टेंस सेक्रेटरी पूरन सिंह ने कहा कि ट्रासंपोर्ट व्यवसायी व उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दिये गए ज्ञापन को उच्चाधिकारियो के संज्ञान में लाएंगे ताकि ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े व्यपारियो को राहत मिले।