Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

आदिबद्री क्षेत्र में सरस्वती जलाशय बनने से होगा किसानों को फायदा, सरस्वती बहेगी निरंतर-धूमन सिंह किरमच, उपाध्यक्ष सरस्वती हैरीटेज बोर्ड, हरियाणा

आदिबद्री क्षेत्र में सरस्वती जलाशय बनने से होगा किसानों को फायदा, सरस्वती बहेगी निरंतर-धूमन सिंह किरमच, उपाध्यक्ष सरस्वती हैरीटेज बोर्ड, हरियाणा। 




यमुनानगर:-आदिबद्री क्षेत्र के गांव रामपुर, रामपुर गेंदा व भेड़ों की लगभग 350 एकड़ भूमि में सरकार द्वारा सरस्वती जलाशय का निर्माण किया जाएगा और इस जलाशय से सरस्वती नदी निरंतर धरा पर बहेगी।यह जानकारी हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने उक्त जलाशय बनने वाले स्थानों का दौरा करते हुए दी। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, सरस्वती हैरीटेज परियोजना के अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक व अन्य अधिकारी, बिलासपुर के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने कहा कि आदिबद्री क्षेत्र में सरस्वती जलाशय के बनने से सरस्वती नदी में निरंतर जल प्रवाह होगा जिससे पानी भूमि में रिचार्ज होगा और आदिबद्री क्षेत्र के साथ-साथ जहां-जहां सरस्वती नदी बहती है वहां का क्षेत्र हरा-भरा होगा। इस सरस्वती जलाशय के निर्माण के कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सरस्वती नदी को पुन: धरा पर बहने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरस्वती जलाशय से पानी सरस्वती नदी में निरंतर बहेगा। 

 

 

 

 

 


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad