Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में 18 अप्रैल 2021 को पण्डित संत निश्चल सिंह के प्रकाट्य दिवस पर ऑनलाइन श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया।

यमुनानगर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में 18 अप्रैल 2021 को पण्डित संत निश्चल सिंह के प्रकाट्य दिवस पर ऑनलाइन श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर  ए०एस०ओबराय, डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी, प्राचार्या डॉ अंजू वालिया , समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ, डीएलएड  और बीएड की  सभी छात्राओं ने पूर्ण श्रद्धा से ऑनलाइन   भाग लिया।श्रीसुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन शिक्षिका तरनजीत कौर की देखरेख में किया गया । प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने पंडित संत निश्चल सिंह जी के प्रति अपने भाव उजागर करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम उनके द्वारा चलाई गई  संस्था में कार्यरत हैं हम सब  पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हुए उनके स्वप्न को साकार  करने में अपना सहयोग देंगे और उन्होंने डायरेक्टर  ए०एस० ओबरॉय डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र गांधी,  टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ  तथा सभी छात्राओं का धन्यवाद करते हुए  शिक्षा के क्षेत्र में  उनके अमूल्य योगदान से भी  अवगत कराया

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad