यमुनानगर एंटी नारकोटिक की टीम ने दिनांक 16 अप्रैल को पकड़े गए प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे में दवाइयां सप्लाई करने वाले सप्लायर को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक की टीम ने दिनांक 16 अप्रैल को पकड़े गए प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे में दवाइयां सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है वहीं जिस आरोपी से अपनी दवाइयां दी गई थी उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया।इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 1 दिन पहले वह बसातिया वाला निवासी अवतार को 1050 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया था जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया तो उसने पूछताछ में बताया कि वह प्रतिबंधित दवाइयां उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के सरसावा के बंजारन मोहल्ला निवासी शहंशाह पुत्र अनवर खान से लेकर आता था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहंशाह को भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया तो मामले का खुलासा हुआ कि आरोपी शहंशाह मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है औरअवतार को प्रतिबंधित दवाइयां देता था। जब भी अवतार उसे प्रतिबंधित दवाइयां लेने जाता था तो वह कहीं बाहर से लाकर उसे वह कैप्सूल देता था। जिन्हें आकर वह शहर में बेचता था। शहंशाह से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से दवाइयों का जखीरा लेकर आता था। इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि वह मामले की जड़ तक जाएंगे ताकि अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किया जा सके। आरोपी अवतार को रिमांड पर लिया गया था जिसका रिमांड खत्म खत्म होने पर जेल भेज दिया गया जबकि आरोपी शहंशाह को रिमांड पर लिया गया है।