यमुनानगर:-नाइट कर्फ्यू के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार कर,धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई।।
![]() |
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए गुरुवार रात उपायुक्त मुकुल कुमार व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल नाइट कर्फ्यू चेक करने निकले। इस दौरान अधिकारियों ने उन लोगों को पकड़ा जो सेहत की बजाए कारोबार की तरफ ध्यान दे रहे थे। काफिले में शामिल सिटी एसएचओ सुखबीर सिंह की टीम ने अपने थाना एरिया में चार मुकदमे दर्ज कर 9 लोगों पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत की गई।उपायुक्त ने स्पष्ट किया रात 10:00 बजे का मतलब यह नहीं कि आप बाजार बंद करें। इसका मतलब यह है कि आप 10:00 बजे अपने घर पर घर पर हो। वहीं पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं वह रात्रि के समय घर जाते जाते हुए अपना आई कार्ड साथ अवश्य रखें। एयरपोर्ट रेलवे, स्टेशन व बस स्टैंड की ओर जाने वालों को भी छूट है बशर्ते उनके पास कोई सबूत हो। अधिकारियों का काफिला मध्यरात्रि रवाना हुआ और यह भी कहां गया कि अलसुबह भी चेकिंग हो सकती है। नाइट कर्फ्यू की पालना कड़ाई से कराई जाएगी।