यमुनानगर:-सांझा रेडियो और ट्रांसवल्र्ड करियर कंसल्टेंट्स की और से महाराजा अगरसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सांझा राइजिंग स्टार सीजन-02 का आयोजन किया गया
जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन एव अन्य प्रतिभाओं का मंचन किया। इस प्रोग्राम में बच्चों ने साइंस एक्टिविटी, लाइव पोट्र्रेट मेकिंग, मॉडलिंग और योग जैसी प्रतिभाएं भी दिखाई।इस कार्यक्रम में यमुनानगर की सभी संगीत व नृत्य अकादमियों ने हिस्सा लिया। ट्रांसवल्र्ड करियर कंसल्टेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन नय्यर ने कहा की सांझा रेडियो के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच देना था। उन्होंने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर सांझा रेडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भारद्वाज ने बताया कि यह सांझा राइजिंग स्टार का यह सीजन-2 है, इससे पहले सांझा राइजिंग स्टार में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी और सांझा रेडियो अपने इस प्रयास को जारी रखेगा। इस मौके पर आल इंडिया समाज सेवा केंद्र के प्रेजिडेंट एव सांझा रेडियो के संस्थापक मनमोहन सिंह ने बच्चों को अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने की प्रेरणा दी। इस मौके पर यमुनानगर के जाने माने उद्यमी अर्जुन थापर, चंदरशेखर, नीरज पांडेय आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।