यमुनानगर:-भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा भाजपा जिला संगठन,भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती 11 अप्रैल को शिब्बूमल मखनलाल धर्मशाला जगाधरी में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाएंगा।
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी ने भाजपा युवा मोर्चा मंडल जगाधरी की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने की साथ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 11 अप्रैल को भाजपा जिला संगठन द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है उसमें सभी युवा साथी ज्यादा से ज्यादा साथियों की संख्या लेकर पहुंचे। भाजपा सरकार व भारतीय जनता पार्टी ही महापुरुषों का मान सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी।भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल जगाधरी के नेताओं की डयुटियां लगाई व कहा कि महापुरुषों के बताए सिंद्धातों पर चलना चाहिए। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने इस अवसर पर कहा कि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी की तरफ से जो भी दिशा निर्देश युवा मोर्चा जगाधरी को दिए गए हैं उन सभी निर्देशों का पूरी अनुशासन में रहकर पूरी तरह से पालना की जाएगी। भाजयुमो जगाधरी मंडल के सैकड़ों की संख्या में युवा साथी कार्यक्रम में पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाएंगे।एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू ने जिला एससी मोर्चा व मंडलो की बैठक ली व कहा कि सभी साथी बाबा साहेब की जयंती पर 11 अप्रैल को जगाधरी की शिब्बू मल मक्खन लाल धर्मशाला जगाधरी में पहुंचे। उन्होंने युवाओं का संदेश देते हुए कहा कि युवा साथी अपना जोश व ऊर्जा सही सकारात्मक कार्यो में लगाए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि भाजपा जिला संगठन ने जिलाध्यक्ष राजेश सपरा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है।इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मंडल महामंत्री गुरमेहर सिंह, महामंत्री साहिल गर्ग, उपाध्यक्ष भानु धारिया, रोबिन चौधरी, अंकित हरनाल, सचिव विशाल,कुनाल धीमान, अमित सैनी, राघव गुलाटी, शिवम गुलाटी,लक्षदीप युवा मोर्चो जिला मीडिया प्रभारी जयप्रकाश, युवा मोर्चो जिला सह मीडिया प्रभारी कुनाल भारद्वाज, सुनील तेलीपुरा, संजीव फेरूवाला, युवा कार्यककर्ता शुभम गर्ग, रजत बरार आदि मौजूद रहे।