यमुनानगर/अतिक्रमण हटाने आई नगर निगम की टीम व व्यापारियों के बीच हुई हाथापाई .लगभग 3 घंटे तक रहा बाजार बंद, मौके पर पहुचा भारी पुलिस बल
।
नगरनिगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें यमुनानगर के व्यस्ततम बाजार में रेड कर दुकानों के बाहर से सामान हटाया गया । इसी कारवाही के दौरान एक ड्राई फ्रूट शॉप जिन्होंने
12 फुट दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ था । जैसे ही उनकी दुकान के आगे से सामान उठाया गया तो उन्होंने निगम कर्मचारियों व अधिकारियों से दुर्व्हवह्यर किया .दुकानदारों के अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान रेलवे स्टेशन को जाने वाली इस मुख्य सड़क पर जाम लगा रहा । भारी संख्या में पुलिस बल सहित दुकानदार सड़क पर भीड़ लगाए रहे । वही मौके पर रोष प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने कहा कि एक ड्राईफ्रूट की दुकान के बाहर से तकरीबन एक लाख रुपये की बादाम गिरी की बोरी भी निगम की तहबाजारी की टीम ने उठा कर ले गए और कहा कि निगम से आकर ले जाना । वही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच दोनों पक्षो को शान्त करते नजर आए ।मौके पर मौजूद दुकानदारों ने निगम कर्मियों की टीम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम तहबाजारी की टीम ने समान फटाफट ट्रक में भरना शुरू कर दिया । ड्राईफ्रूट व किरयाना स्टोर के बाहर रखा बोरियो में ड्राईफ्रूट उठा लिया गया व कहा गया यह निगम कार्यलय से मिलेगा .जबकि दुकानदारों ने समान अंदर रखने पर सहमति जताई ।दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अफरा तफरी के दौरान उनकी 5 बोरी ड्राईफ्रूट की गायब हो गयी जो नही मिली। वही दुकानदारों ने निगम कर्मियों पर आरोप लगाए कि उनकी दुकानों पर रेड करना रोज की बात हो गयी है । आज बॉउन्सर भी साथ थे जिन्होंने दुकानदारों के साथ हाथापाई की। वही मौके पर मौजूद व्यापारी प्रधान महेंद्र मित्तल ने पूरी कार्यवाही की निंदा करते हुए कोरोना के दौरान पहले से घुट घुट कर जी रहे व्यपारियो पर आघात बताया .वही इस अफरा तफरी में भारी पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सुखबीर सिंह ने कहा दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे निगम कर्मियों ने जब्त करना चाहा इसी दौरान यह विवाद हुआ । मौके पर दोनों पक्षो को समझाया गया है व विवाद खत्म किया जा रहा है व दोनो पक्षो को निगम कार्यलय में समय दिया गया दोनो पक्ष वहां विवाद सुलझाए। वही निगम इंस्पेक्टर अमित ने कहा कि मेहता ड्राईफ्रूट शॉप को एक हफ्ते पहले भी कार्यवाही के दौरान नोटिस दिया गया था कि सामान दुकान के अंदर रखे बाहर नही।उन्होंने यह भी कहा कि निगम द्वारा कार्यवाही के दौरान जब्त किए समान को दुकानदारों ने मौके पर वापिस उठा लिया था.इस पूरे घटनाक्रम के दौरान न सिर्फ आम शहरियो को परेशानी झेलनी पड़ी बल्कि इस मुख्य मार्ग पर लंबे समय तक जाम रहा । वंही यह हालात तब है जब कोरोना के बढ़ते असर को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार अलर्ट पर है।