यमुनानगर/ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कराटे प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ी अंशिका को सम्मानित किया
।कराटे खिलाड़ी अंशिका जिला स्तर से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगीताओं में हिस्सा ले चुकी है व सवर्ण व रजत पदक जीत चुकी है।
शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कंवरपाल गुज्जर ने जगाधरी स्थित कार्यलय में इस खिलाड़ी से मुलाकात की ।अंशिका पिछले 6 साल से कराटे का परिशिक्षण ले रही है. अंशिका स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर (थापर कालोनी) की छात्रा है। शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने कहा बेटियां हमारे देश की शान है अंशिका ने यमुनानगर जिले का नाम रोशन किया है हरियाणा राज्य सरकार खिलाड़ियों की हर सम्भव मदद करती है ताकि खिलाड़ी उच्च स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। इस अवसर पर अंशिका के साथ उनके पिता संजय व हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर)युवराज सिंह मौजूद रहे।