Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर/यमुनानगर:04जून:बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह हथिनीकुंड में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए उपमंडल के अधिकारियों की बैठक ली ।

बिलासपुर/यमुनानगर:04जून:बिलासपुर  के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह हथिनीकुंड में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए उपमंडल के अधिकारियों की बैठक ली । 



इस मौके पर बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी, तहसीलदार तरुण सहोता, नैब तहसीलदार तुलसीदास व अरविन्द कुमार, बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार, बीडीपीओ बिलासपुर बलराम गुप्ता, बीईओ अख्तर अली व कैलाशो कुमारी, खिजराबाद के थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह, छछरौली के थाना प्रभारी प्रभारी लज्जा राम, बिलासपुर के थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह, साढौरा के थाना प्रभारी दीदार, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ जाफर इक़बाल व जेई दीपक चौहान, बिजली निगम के एसडीओ आशिष चौधरी, महिला एवं बाल विभाग की सीडीपीओ सीमा प्रसाद, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुनील कुमार, वन विभाग से रेंजर कुलदीप, डॉ जितेन्द्र, एआफएसओ वीरेंद्र चौधरी व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिस विभाग के जो काम अभी अधूरे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि बाढ़ आपदा के समय परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए सभी विभाग जिसका जो कार्य है वह उसको समय रहता पूरा करें। उन्होंने सभी विभागों से आपदा के समय जिनका का जो कार्य है उनसे उनके  कार्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की ।  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वह आपस में संपर्क बना कर रखें । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य सामग्री के कांट्रेक्टर के साथ संपर्क बनाए रखें ताकि आपदा समय परेशानी न हो।उन्होंने सभी बीडीपीओ व तहसीलदार को निर्देश दिए  कि अपने अपने क्षेत्र में आने वाले हर गांव में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए गांव स्तर पर कमेटी का गठन किया जाए, इस कमेटी में पंचायत मेंबर, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नंबरदार व स्कूल टीचर को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के सहयोग से ही जल्दी आपदा पर काबू पाया जा सकता है।  उन्होंने इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह बांध या जो भी फ्लड का एरिया है उसका निरीक्षण करें, जहां भी कोई कमी पेशी है उसको पूरा करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया की चेकिंग करें, और बंद पड़ी पुलियों को खुलवाएं ताकि बरसात के समय मे कोई दिक़्क़त न आए। एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम सेटअप करें,  जिससे फ्लड आपदा के समय आपस मे संपर्क रहे व लोगों को समय रहते जागरूक किया जा सके।उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस मे संपर्क बना कर रखें। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि आपदा के दौरान पानी के निकासी के लिए पंप, किस्ती, चापु, लाइफ जैकेट, दवाइयां,फस्र्ट ऐड, खाद्य सामग्री, गैस की सप्लाई का पूरा प्रबंध पहले से किया हो। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए  कि वो अपने अधीन आने वाली आपदा से बचाने वाली सामग्री, इक्विपमेंट व मन पावर की चेक लिस्ट बना कर उपमंडल अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में जल्द से जल्द जमा कराएं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिसकी जो भूमिका है वो अपनी पूरी तैयारी से साथ मुस्तेद रहें।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे चेंकिंग के लिए मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वालंटियर्स को फस्र्ट ऐड की ट्रेनिंग दी जाए, जिससे कि मुसीबत आने पर किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सके।  उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सीवरेज की सफाई करवाएं व कोई भी सीवरेज का मेन हॉल खुला ना रहे उन्होंने कहा की जिस जिस जगह पर फ्लड निकासी की समस्या है उस समस्या का समाधान पहले ही कर दिया जाए व उनकी सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा की जलभराव को निकालने के लिए  डीजल पंप सभी ब्लॉकों में पर उपलब्ध है जिससे की कही भी अगर पानी भरता है तो उस पानी को निकाला जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जहाँ पुलिया, स्टड निर्माण या रिपेयर का कार्य चल रहे है उनको जल्द पूरा कर ले ताकि आने वाले  समय किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad