Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर जिला में ब्लैक फंगस के मरीजो को तुंरत दी जा रही चिक्तिसा सुविधा-जिलाउपायुक्त मुकुल कुमार

यमुनानगर जिला में ब्लैक फंगस के मरीजो को तुंरत दी जा रही चिक्तिसा सुविधा-जिलाउपायुक्त मुकुल कुमार 
Headline(toc)

यमुनानगर, 1 जून(   )-उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिला में ब्लैक फंगस के अब तक 9 मरीज मिले है। इनमें से 5 मरीज यमुनानगर जिला से, एक मरीज इन्द्री करनाल जिला से, एक दिल्ली से तथा शेष दो मरीज सहारनपुर से सम्बंधित है। इन मरीजो में से 5 मरीजों का ईलाज यमुनानगर में, 3 मरीजो का ईलाज कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज करनाल और एक मरीज का ईलाज पी.जी.आई. चण्डीगढ में चल रहा है। 
उन्होंने बताया कि प्रशासन को जैसे ही ब्लैक फंगस के मरीज की सूचना प्राप्त होती है तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उन्हें तुंरत चिक्तिसा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास आरम्भ कर दिए जाते है। यमुनानगर निवासी पूर्व मंत्री डा. कमला वर्मा पिछले कई दिनों से राज्य के बाहर एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी और जैसे ही उनके परिजन पूर्व मंत्री को उपचार के लिए यमुनानगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी तो तुंरत उनके लिए आवश्यक इजैंक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया को ईलाज के लिए इंजैक्शन उपलबध करवाने के निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दो दिनों में उनके ईलाज के लिए चार इंजैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए है और भारत सरकार द्वारा भी ईलाज कर रहे चिक्तिसक को 6 इंजैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज उन्हे 5 और इंजैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए है। किसी भी मरीज के ईलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निरंतर पूर्व मंत्री के परिजनो के सम्पर्क में है। इसके अलावा भी प्रशासन ब्लैक फंगस के मामलो के प्रति पूरी तरह सचेत है और सरकार के निर्देशानुसार ऐसे मरीजो को तुंरत चिक्तिसा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हुए है। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad