यमुनानगर-उपायुक्त मुकुल कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यो को विशेष प्राथमिकता दे।
उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान भवनो की छतो व कार्यालय परिसरो में बहने वाले पानी को व्यर्थ बहने से बचाने के लिए आरम्भ किए गए कार्यों को भी समय से पूरा करे।उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि विभागो द्वारा चलाई जा रही जल संरक्षण गतिविधियां को प्रत्येक शुक्रवार तक अपडेट करे ताकि यह परियोजनाए समय पर पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओ और कार्यक्रमों के साथ-साथ जल शक्ति अभियान से जुडी गतिविधियो में भी सक्रिय सहयोग दे।
बैठक में नगर निगम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, शहरी विकास, भूमि एवं जल संरक्षण, शिक्षा, विकास एवं पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो ने जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही गतिविधियो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने नेहरु युवा केन्द्र के जिला समन्वयक को निर्देश दिए कि वे कोरोना काल के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जल शक्ति अभियान की गतिविधियो का प्रचार जारी रखे और महामारी काल के बाद स्थिति सामान्य होने पर पहले की तरह सभाए आयोजित करके युवाओ व गाव वासियों को जल शक्ति अभियान की गतिविधियो के प्रति जागरुक करे।आज की इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, कृषि उपनिदेशक जसविन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे