यमुनानगर, 1 जून( )-कोरोना काल में मानवता की सेवा करने के लिए श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियांवाला व विश्व हिंदू परिषद जगाधरी की तरफ से 13वां रक्तदान शिविर का आयोजन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियांवाला में किया गया।
बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने मुख्यातिथि के तौर पर दीप प्रज्वलन करके शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि दु:ख और दर्द के समय जो सहायता करता है वास्तव में वही ईश्वर की सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि अगर रक्तकोष में पर्याप्त मात्रा में रक्त होगा तो रक्त की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होगी। शिविर में रक्तदाताओं ने नि:स्वार्थ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान चिकित्सा की दृष्टि से तो एक महान कार्य है ही परन्तु सामाजिक दृष्टि से भी सर्वोच्च कार्य है। हस्पतालों को तो सदा ही रक्त की आवश्यकता रहती है तथा रक्तदान शिविरों के आयोजन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे आपातकाल में तो स्वास्थ्य संस्थानों में रक्त की आवश्यकता ओर भी बढ जाती है। इस अवसर पर एसएमओ बिलासपुर डॉ.प्रवीन शर्मा ने बताया कि रक्तदान हमारे लिए सदा ही लाभप्रद रहता है क्योकि रक्तदान करने के पश्चात शरीर में नया रक्त बनता है जिससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है तथा साथ ही साथ एक व्यक्ति के रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है, जो कि सामाजिक तौर पर भी एक पुनीत कार्य है। मौके पर 105 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
पी.जी.आई. चंडीगढ़ की ओर से डॉ सुचेत सचदेवा ने रक्तदाताओं को कार्ड वितरित किए, जिससे जरूरत पडने पर उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर विहिप जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्रान्त उपाध्यक्ष सुशील जैन, विभाग अध्यक्ष जयकरण, आनंद, सुखबीर सिंह, मंदिर कमेटी अध्यक्ष गौतम, पवन गुप्ता, विजयपाल, विपिन, जितेंद्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।