उपायुक्त मुकुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने किया बाजारो का निरीक्षण-ऑड ईवन फार्मूले के आदेशो का पालन न करने वाले दुकानदारो को चेताया।
यमुनानगर, 1 जून( )-मंगलवार को उपायुक्त मुकुल कुमार ने यमुनानगर के विभिन्न बाजारो का निरीक्षण करके सरकार द्वारा दुकाने खोलने के लिए जारी किए गए आदेशो की अनुपालना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल भी मौजूद रहे। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जगाधरी यमुनानगर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानो का निरीक्षण करने के साथ-साथ कन्हैया चौक, आईटीआई चौक, फव्वारा चौक, रेलवे स्टेशन चौक, पुराना रादौर रोड, माडल टाऊन, नेहरू पार्क सहित अन्य बाजारो का निरीक्षण किया।सरकार द्वारा 7 जून तक दुकानदारो को ऑड ईवन फार्मूले के मुताबिक प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी गई है। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानदार नियमों की अवहेलना करके दुकाने खोलते मिले जिस पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उन्हें नियमों का पालन करने के निर्देश दिए और भविष्य में इस तरह की अवहेलना मिलने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उपायुक्त ने बताया कि 1,3 व 5 नम्बर की दुकाने ऑड श्रेणी में खोली जा सकती है जबकि 2,4 व 6 नम्बर की दुकाने ईवन दिनों में खोली जा सकती है। यह नम्बर नगर निगम द्वारा जारी किए गए है और दुकानो के बाहर अंकित भी किए गए है। इसी आधार पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नम्बर तथा मंगलवार, वीरवार और शनिवार को ईवन नम्बर की दुकाने खोलने के आदेश है। उपायुक्त ने दुकानदारो को यह भी निर्देश दिए कि वे दुकान के समय आने वाले ग्राहको को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे बचाव उपायो को अपनाने के निर्देश दे और स्वयं भी इन नियमो का दृढता से पालन करे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है लेकिन छोटी से लापहरवाही भी संक्रमण दर को बढा सकती है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे जरुरी कार्य होने पर ही घरो से बाहर निकले और बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहने। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का निरीक्षण जारी रहेगा और सभी एसडीएम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर को भी निरंतर निरीक्षण करने के आदेश दिए गए है।