Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-मेयो कॉलेज गर्ल्ज़ स्कूल अजमेर की छात्रा 14 वर्षीय कायरा गर्ग,वेलहम गर्ल्ज़ स्कूल देहरादून की छात्रा 14 वर्षीय रितिज्ञा अग्रवाल,13 वर्षीय शरणया गोयल ने पिछले एक वर्ष से अपने आर्ट्वर्क से बहुत सी पेंटिंग्स तैयार की जिसे ऑनलाइन माध्यम से सेल किया गया जिससे इन तीन छात्राओं ने 115000/- रुपये जमा किये व कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए दान किये

यमुनानगर:-मेयो कॉलेज गर्ल्ज़ स्कूल अजमेर की छात्रा 14 वर्षीय कायरा गर्ग,वेलहम गर्ल्ज़ स्कूल देहरादून की छात्रा 14 वर्षीय रितिज्ञा अग्रवाल,13 वर्षीय शरणया गोयल ने पिछले एक वर्ष से अपने आर्ट्वर्क से बहुत सी पेंटिंग्स तैयार की जिसे ऑनलाइन माध्यम से सेल किया गया जिससे इन तीन छात्राओं ने 115000/- रुपये जमा किये व कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए दान किये।



Headline(toc)

बेटियाँ हमेशा अपने माता पिता को गर्व महसूस करवाती हैं और बेटियाँ होना माता पिता के लिए गर्व की बात है। इसी का उदाहरण यमुनानगर के तीन उद्योगपतियों की बेटियों ने दिया है। मेयो कॉलेज गर्ल्ज़ स्कूल अजमेर की छात्रा 14 वर्ष की कायरा गर्ग जो जगाधरी के उद्योगपति अंकित गर्ग की बेटी है, वेलहम गर्ल्ज़ स्कूल देहरादून की छात्रा 14 वर्ष की रितिज्ञा अग्रवाल जो उद्योगपति सोनल अग्रवाल की बेटी हैं और 13 वर्ष की शरणया गोयल जो उद्योगपति असीम गोयल की बेटी हैं, ने पिछले एक वर्ष से अपने आर्ट्वर्क से बहुत सी चित्रकारियाँ तैयार करी थी जिनकी उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से बिक्री करी। इस बिक्री से इन तीन छात्राओं ने 115000/- रुपये जमा करे और इस राशि को इन्होंने कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए दान करने का निर्णय किया। गौरतलब है कि यह राशी इन छात्राओं ने केवल 5 दिन में जमा कर ली थी। राशि को कोरोना मरीज़ों तक पहुँचाने के लिए इन्होंने विधायक घनश्याम अरोड़ा और उपायुक्त मुकुल कुमार के माध्यम से हरियाणा कोरोना रिलीफ़ फंड में जमा करवाया। 

विधायक घनश्याम अरोड़ा ने इस नेक काम के लिए छात्राओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहा कि इतनी छोटी उम्र में ऐसी सोच रखने वाले बच्चे अपनी ज़िंदगी में बहुत तरक़्क़ी करेंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने भी इस नेक काम के लिए छात्राओं और उनके परिजनों का धन्यवाद किया। मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता, अंकित गर्ग, सोनल अग्रवाल, असीम गोयल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad