यमुनानगर;तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 वारदातों का किया खुलासा।
Headline(toc)
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज का अपराध यूनिटस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने जिले में किसानों के खेतों से टयूबवैलों से लगातार हो रही मोटर चोरी के मामलों पर बडी कार्यवाही की है। स्पेशल सैल की टीम ने जीजा साला सहित मोटर चोरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार किये है। आरोपियों से करीब 13 चोरी के मामलों का खुल्लासा हुआ है। आरोपियेां को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य मामलों का खुल्लासा हो सके। तीन आरोपी किसानों के खेतों में चोरी के मामलों में लंबे समय से सिरदर्द बने हुए थे।स्पेशल सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के सामान को बेचने की फिराक में तीन चोर विश्वकर्मा चौक के पास बाइक पर घूम रहे है। इस सूचना के आधार एएसआई मोहकम सिंह, मक्खन सिंह, विपिन, सुरेंद्र, विजय, पंकज, विकास, कुलदीप व विनोद की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के महमूद गाडा निवासी वसीम खान उर्फ राजू, गुमथला राव निवासी सलमान व खडडा कालोनी हमीदा निवासी आरिफ उर्फ गोल्ला के नाम से हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने करीब 13 चोरी के मामलों का खुल्लासा किया। आरोपी सलमान वसीम का साला है। आरोपी आरिफ पर पहले दस मामले व वसीम पर चार मामले चोरी के दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। ताकि पूरे मामलेां का खुल्लासा हो सके।इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि तीन आरोपियों ने पिछले दो माह में ही अधिकतर वारदातों का अंजाम दिया है। आरोपी रात के समय किसानों के खेतों में जाकर वहां लगी टयूबवैल की मोटर चोरी कर करते थे। उन्होंने 15 दिन पहले गांव खंडवा से दो टयूबवैल मोटर चोरी की। इसके अलावा करेडा खुर्द, मिस्त्री का माजरा, शादीपुर से करीब छह मोटर, पांजूपुर के खेतों से टयूबवैल की मोटर चोरी की थी। इसके अलावा उन्होने 28 मई को हमीदा से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा एक ओर बाइक के मामलें में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिये ही चोरियों करते थे। आरोपी किसान के खेतों से जो मोटर चोरी करते थे, वह सिंचाई के लिये काम आती है और उसकी कीमत करीब 27 हजार रूपये है। उन्होंने इस तरह से करीब दर्जन से अधिक चोरियों की है। आरोपी लंबे समय से किसानों को मोटर चोरी कर चूना लगा रहे थे। वह पुलिस के लिये भी सिरदर्द बने हुए थे, जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है