Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल व कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और कोरोना वैक्सीन के पोर्टल अटल सेवा केन्द्रों पर न खुलने के बारे में माननीय ए.डी.सी. रणजीत कौर से मिले

यमुनानगर:-उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल व कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और कोरोना वैक्सीन के पोर्टल अटल सेवा केन्द्रों पर न खुलने के बारे में माननीय ए.डी.सी. रणजीत कौर से मिले।


Headline(toc)
जिसमें मुख्य मुद्दा एक तो जनता को करोना वैक्सीन के लिए पोर्टल पर केवल रजिस्ट्रेशन हो रही है पर अगले एक दिन भी सलाट् नहीं मिलता के बारे में रहा ।कि आस-पास के जिलों करनाल, अम्बाला, सहारनपुर आदि में कई दिन आगे तक सलाट् खाली मिल जाता है।पर हमारे जिले मे नहीं,  यमुना नगर जिला से सौतेला व्यवहार क्यों?दूसरा मुद्दा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से सम्बन्धित रहा जिसमें सभी अटल सेवा केन्द्रों पर ये साइट पिछ्ले कई दिनों से क्रैश हो रही है।जनता और CSC संचालकों को बहुत परेशानी आ रही है इस सिलसिले में ट्रेजरी के अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा  से भी बात हुई उन्होंनें जल्द ही समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया और संचालकों को भी पूरी ट्रेनिंग दिलवाकर जरूरतमंद लोगो को राहत देने का आश्वासन दिया।  जिले की जनता बहुत परेशान हो रही है इस बाबत अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने कहा सरकार की योजनाएं  राजनितिक दलों के जुमले की भांति लोगों को सता रही हैं । कागजी प्रक्रिया इतनी ज्यादा पेचिदा है कि कई दिनों तक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अपनी दिहाडी तोड़ने के बाद भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं । तमाम सी .एस .संचालक माथा-पच्ची कर-कर के  परेशान हैं । सरकार वादे तो वोट बटोरने के लिए बहुत करती है परन्तु वास्तव में हकीकत के धरातल पर सभी वादे सफेद हाथी साबित हो रहें हैं।सरकार को चाहिए पहले पोर्टल ठीक करे फिर योजना चलाए इस अवसर पर उद्योग एवं व्यापार मंडल के गार्मेंट  एसोसिएशन के प्रधान विकास गाबा जी एवं प्राथमिक सदस्य संदीप गांधी ने प्रशासन के अधिकारीयों को तकनीकी खामियों को पोर्टल पर प्रमाण के साथ अवगत कराया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad