यमुनानगर; 4जून:अपराध शाखा- 1 की टीम ने स्नेचिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट्स को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश के दिए हुए हैं। इन निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा- 1 की टीम ने स्नेचिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में हमीदा हेड पर घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, एएसआई जयपाल, मुकेश, हरदयाल, अभय की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा निवासी अरबाज व समीर के नाम से हुई। दोनों आरोपियों ने 7 मई को सरोजनी कालोनी से पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीना था। इसके अलावा उन्होंने मई माह में ही सरोजनी कॉलोनी लक्ष्मी नगर भट्टा के पास से एक अन्य महिला से भी मोबाइल छीना था। दोनों मामले संबंधी थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी समीर से करीब 11 मोबाइल और मिले हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है।