यमुनानगर:-सुढैल में फायरिंग के मामले में अपराध शाखा-2 ने एक युवक को किया गिरफ्तार , रिमांड पर लेकर अवैध हथियार किया जाएगा बरामद.
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने सुढैल गांव में आधी रात को फायरिंग के मामलें में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। ताकि मामले मेंं युवक से फायरिंग के दोरान इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार बरामद किया जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराध शाखा-2 के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि सुढैल गांव में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के मामलें को सुलझाने का जिम्मा उनकी टीम को दिया गया है। उनकी टीम के एएसआई उमेश, रोहण, सुनील, विपिन की टीम ने कार्यवाही करते हुए चुन्ना भटटी निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अलाहर निवासी राकेश ने उसे बुलाया था और वह राकेश को फुव्वारा चौक पर मिला। उसके बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर सुढैल में पहुुंच गए। जहांं फायरिंग हुई। अभी मामलें में अवैध हथियार भी आरोपी से बरामद करना है। अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.इंचार्ज ने बताया कि 30 मई को सुढैल गांव निवासी सचिन पंडित रात को गांव में मौजूद था। उसके पास गुंदियाना गांव का ही रोहित आया हुआ था। उनके पास तीन-चार युवक ओर बैठे हुए थे। जब वह सभी बैठकर बातचीत कर रहे थे तो चार कारों में दर्जनभर बदमाश आए और आते ही अंधाधुंध गोलियां चला दी। एक गोली रोहित को लगी।जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बदमाशों ने करीब 100 राउंड गोलियां चलाई। घायल रोहित को गोली लगने पर ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बदमाश अपनी कारों में फरार हो गए। यह मामला संबंधित थाने में दर्ज है।