यमुनानगर: जिलाउपायुक्त गिरीश अरोडा ने तेजली खेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए ड्राईव थ्रूु वैक्सिनेशन कैंप का किया शुभारंभ।
119 दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को लगे कोरोना से बचाव के टीके- सिविल सर्जन।
यमुनानगर:-उपायुक्त गिरीश अरोरा ने आज तेजली खेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठï नागरिाकों और दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए ड्राईव थ्रू वैक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ किया । जिला प्रशासन की इस विशेष पहल के प्रति लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला और वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ कैंप के शुभारंभ से पहले ही गाडिय़ा लेकर तेजली खेल स्टेडियम में पहुंचना आरंभ हो गए थे। इस कैम्प में 42 दिव्यांगों व 77 वरिष्ठï नागरिकों को कोरोना से बचाव के टीके लगाएं गए। उपायुक्त ने टीकाकरण करवाने वाले लाभपात्रों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टैग लगाकर प्रोत्साहित किया और कहा कि अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में करनाल और पंचकूला इत्यादि जिलों में ड्राईव थ्रू वैक्सिनेशन कैंप लगाए गए हैं और यमुनानगर में भी वरिष्ठï नागरिकों और दिव्यांगजनों को टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह विशेष पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इस कैंप को लोगों की मांग के मुताबिक जारी रखा जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे टीकाकरण से घबराने की बजाय स्वंय टीका लगवाएं और अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा की कोरोना बिमारी से बचने के लिए टीकाकरण एक सुरक्षित कवच है और सभी लोगों को यह टीका लगवाना चाहिए।श्री अरोडा ने कहा कि देश के अन्य भागों में लोगों को टीका लगवाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता है और कई लोग फिर भी टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। उन्होने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के बेहतर प्रबंधन के कारण यमुनानगर सहित हरियाणा में लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 21 जून के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए भी केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण को और अधिक गति प्रदान की जाएगी। इस कैंप में वाहनों की पार्किंग, टीकाकरण, वेटिंग रूम व प्राथमिक चिकित्सा कक्षों सहित सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध किए गए है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, टीकाकरण अधिकारी डॉ. विजय विवेक व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।