यमुनानगर:5 जून:गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक जगहों पर पौधे लगाएं
इन पौधों मे फूलदार, छायादार,फलदार और औषधीय पौधे शामिल थे। कॉलेज प्राचार्य मेजर डॉ हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि 14 वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय पाल कौशिश और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एपीएस संधु की देखरेख मे तथा एसएम ज़ाकिर हुसैन के सहयोग से पर्यावरण को समर्पित यह अभियान चलाया गया। मेजर कंग ने यह भी बताया कि इस पूरे पौधारोपण अभियान मे कॉलेज के 207 एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया, साथ ही इन कैडेट्स ने पर्यावरण को लेकर अपनी कल्पनाओं को कैनवस पर उतार मन को छू लेने वाले चित्र भी बनाए। इन चित्रों को लेकर कैडेट्स नागरिकों के बीच भी गए तथा उनसे भी जीवन के सुख दु:ख मे एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया । प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार भूपेन्द्र सिंह जौहर और अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने कहा कि कोरोना आपदा ने बता दिया है कि ऑक्सीजन किस तरह से हमारे लिए प्राण वायु है और यह ऑक्सीजन हमे पेड़ों से ही मिलती है। इसलिए हम अधिक से अधिक संख्या मे पौधे लगाएं। अभियान को सफल बनाने में कॉलेज की छात्रा एन सी सी अधिकारी डॉ रमणीक ने भी अपना पूरा योगदान दिया।