यमुनानगर:-हत्या के प्रयास वा नशा तस्करी करने वाला इनामी भगोड़ा गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए गांव छोटे लापरा में अपराध शाखा - 1 की टीम पर हमला करने वाला आरोपी मोमिन उर्फ काला आखिरकार अपराध का - 1 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की दबिश को लेकर लगातार पुलिस टीम ही रेड कर रही थी लेकिन आरोपी हर बार फरार हो जाता था। इस बार कैत मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पुलिस के द्वारा इनाम भी रखा गया था। अपराध शाखा - 1 के इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा लापरा निवासी मोमिन उर्फ काला पिछले कई महीने से फरार चल रहा था। जो कैत मंडी के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमेज, प्रमोद वालिया, जसविंदर सिंह, एएसआई रवि प्रकाश, विनोद, विमल, रणधीर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे आरोपी मोमिन को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस टीम को देख भाग गया लेकिन टीम ने से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस की ओर से इनाम रखा हुआ था आरोपी इनामी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र करनाल में करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।नशा पकड़ने गई सीआईए टीम के कर्मी के साथ की थी मारपीट -इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि छोटा लापरा निवासी मीर हसन नशा तस्करी हो रह रहा है। सीआईए की टीम आरोपी को पकड़ने गई तो वहां पर टीम के कर्मचारी के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी मोमिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। इस मामले में भी उसे गिरफ्तार किया गया है। वही 7 जून को आरोपी मोमिन की पत्नी 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ी गई थी। जिस ने पूछताछ में बताया था कि वह नशीले पदार्थ अपने पति मोमिन से लेकर बेचती है। इस मामले में भी वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर इनाम भी रखा हुआ था। आरोपी पर मारपीट गौ तस्करी चोरी नशा तस्करी सहित विभिन्न मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।