यमुनानगर:-नाईट डोमिनेशन के दौरान अवैध देसी शराब की 53 बोतल,7अध्धे व 47 पव्वे व लोहे की स्क्रैप चोर सहित 8 आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत जिला यमुनानगर पुलिस द्वारा दिनांक- 26/27.06.2021 की रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है।जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल द्वारा की गई। इस दौरान पुलिस को काफी सफलताए हासिल की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। जिला के विभिन्न स्थानो को चिन्हित करके 33 स्थानो पर नाकाबन्दी की गई व 90 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की गई तथा 2395 वाहनो की गहनता से जाॅच की गई। यातायात के नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के चालान किए गए। नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबो व अन्य ठहरने वाले स्थानो की भी गहनता से जाॅच की गई। बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की डयुटियाॅ लगाई गई। जिला मे तैनात सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही। नाइट डोमिनेशन के दौरान आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना छप्पर पुलिस ने 2 मुकदमे दर्ज किए गए। आरोपी सुभाष पुत्र प्रेम वासी सारण को 14 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।थाना छप्पर की दूसरी पुलिस टीम ने आरोपी पवन कुमार पुत्र हंसराज वासी गधोली को अवैध शराब की 14 बोतल सहित गिरफ्तार किया। थाना शहर यमुनानगर में अवैध देसी शराब की 10 बोतल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।जिसकी पहचान आनंद कॉलोनी वासी करण पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में हुई।अपराध शाखा- 1 की पुलिस टीम ने आरोपी विजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी जोगिंदर नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब की 10 बोतल बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी नरेंद्र पुत्र बाबू वासी चौधरी कॉलोनी को शराब की एक बोतल 40 पव्वो सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार पुत्र हरिदास वासी देशराज कॉलोनी जिला पानीपत को अवैध देसी शराब की 4 बोतल 5 पव्वे व 7 आधे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। नाइट डोमिनेशन के दौरान थाना प्रताप नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छोटी गाड़ी (छोटा हाथी) से चोरी की ढाई कुंटल स्क्रैप बरामद कर आरोपी सनोला पुत्र इसहाक वासी रायपुर थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश जारी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।