Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-अंतर्राज्य चोर गिरोह का पर्दाफास, ज्वैलर्स की दुकानों को बनाते थे निशाना

यमुनानगर:-अंतर्राज्य चोर गिरोह का पर्दाफास, ज्वैलर्स की दुकानों को बनाते थे निशाना।।

Highlights(toc)

एक दर्जन मामले सुलझे, लाखों रूपये के जेवरात दुकान से किये थे चोरी।।

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार कार्य करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने ऐसे चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है जो अंतर राज्य चोर गिरोह है। जिसने पूरे हरियाणा में ज्वेलर्स की दुकानों को अपना निशाना बनाया हुआ था। लंबे समय से हरियाणा पुलिस के लिए यह सिरदर्द बने हुए थे। पकड़े गए आरोपियों से ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी के करीब एक दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपियों को  कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि मामलों में पूछताछ की जा सके। वही टीम ने एक ज्वैलर को भी पकडा है, जो इनके चोरी किये हुए जेवरात खरीददता था।स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मोहकम सिंह, रणधीर, विपिन, सुरेंद्र की टीम ने करनाल के इंद्री निवासी साहिल, यश व मोनू उर्फ सीटी को गिरफ्तासर किया है। आरोपियों से पूछताछ की गई तो एक के बाद एक करीब दर्जन भर चोरी के मामलों का खुल्लासा हुआ। आरोपियों ने शहर में स्नेचिंग भी की हुई थी। आरोपी केवल ज्वैलर्स की दुकानों से लाखों रूपये के जेवरात चोरी करते थे। इस जिले के अलावा उन्होंने जींद, फतेहबाद, अंबाला, हिसार सहित कई जिलों में इसी तरह ज्वैलर्स की दुकानों में लाखों रूपये के जेवरात चोरी किये हुए है। आरोपी गैस कटर से दुकानों पर जाकर छत पर चढ कर गेट को काटते थे और  उसके बाद दुकान में अलमारियों को गैस कटर से काटकर वहां से लाखों रूपये के जेवरात चोरी करते थे। प्रदेश की पुलिस को लंबे समय से आरोपियों की तलाश थी। आरोपी कार व बाइक पर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोप यश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी साहित व मोनी को रिमांड पर लिया हुआ है। वही टीम ने पानीपत निवासी राजकुमार को भी गिरफ्तार किया है। जो उनसे चोरी किया हुआ सोना चांदी खरीददता था। अभी आरेपियों से पूछताछ की जा रही है।

एक दर्जन मामले सुलझे -इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 9 अप्रैल 2020 में रादौर बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान में ऊपर छत से चढ कर गैस कटर से दरवाजा काटकर करीब 25 लाख रूपये की कीमत के सोना चांदी चोरी किया था, एक अलमारी से सोना चोरी कर लिया, लेकिन जब दूसरी अलमारी गैस कटर से काटने लगे तो सिलेडर से गैस खत्म हो गई और वहां से सामान लेकर फरार हो गए। 25 जुलाई 2020 को एनके ज्वैलर्स थाना छप्पर में छत के ऊपर से चढ कर गैस कटर से दरवाजा काटकर करीब आठ लाख रूपये की सोना चांदी की चोरी की। 25 मई को फिर रादौर पहुंच गए और ज्वैलर्स की दुकान पर लगा दरवाजा गैस कटर से काटने लगे, लेकिन गैस सिलेंडर खत्म हुआ तो वहां से फरार हो गए। 19 फरवरी 2021 को थाना छप्पर में भी जैसे ही गैस कटर से दरवाजा काटने लगे तो आस पास के लोग जाग गए और वहां से आरोपियों को भागना पडा। 30 जून को गांधी नगर एरिया में ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटने लगे तो लोगों ने आवाज सुनी और वहां से फिर दुबक कर फरार हो गए। इसके अलावा आरोपियों ने 23 जून 2021 को माडन टाउन में घर के बाहर घूम रही महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए।

ये भी वारदाते कबूली -इंचार्ज ने बताया कि आरोपियेां ने अपने जिले के अलावा अन्य जिलो में भी ज्वैलर्स की दुकानो पर ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। फतेहबाद के टोहाना में 14 दिसंबर 2020 को ज्वैलर्स की दुकान से 28 लाख रूपये की सोने जेवरात की चोरी की। अंबाला के शहजापुर में 2 फरवरी 2020 व 16 फरवरी 2020 को देा ज्वैलर्स की दुकानों से लाखों रूपये के गहने चोरी किये। इसके अलावा हिसार के बरवाला में 15 अक्तूबर 2020 को करीब 10 लाख रूपये के जेवरात चोरी किये। जींद के नरवाणा में 26 अक्तूृबर 2020 को फिर चोरी की। कैथल के चीका में 18 जनवरी को वारदात की। इस तरह आरेपियेां ेस दर्जन भर चोरियां की।गैस कटर से काटते थे दुकानों के शटर -इंचार्ज राजेश ने बताया कि आरोपी केवल ज्वैलर्स की दुकानों का निशाना बनाते थे और पीछे का दरवाजा या ऊपर छत का दरवाजा गैस कटर से काट कर चोरी करते थे। आरोपियेां के कितने साथी इस गिरोह में शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad