यमुनानगर:यमुनानगर अपराध शाख - 2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास 32 बोर अवैध देसी पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, व अपराध यूनिटस को अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाख - 2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पाबनी कलां वासी गौरव उर्फ जॉनी पुत्र साहब सिंह अक्सर अपने पास अवैध हथियार रखता है।जो आज भी अवैध हथियार लेकर थाना छप्पर की तरफ से अपने गांव पाबनी कला आएगा। इस सूचना के आधार पर एएसआई रोहन,मुख्य सिपाही सुनील कुमार, धर्मवीर, मनीष की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल 32 बोर व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए।आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े का मुकदमा दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है।