छात्राओं को लघु अवधि कौशल विकास पाठ्यक्रम से अवगत करवाया
यमुनानगर/संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमन में दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन
यमुनानगर, 16 जुलाई: संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमन में स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी, मुंबई के तत्वाधान से दो दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनालिका बिहोआर, ट्रेनिंग मैनेजर, स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला संयोजिका रेखा शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को लघु अवधि कौशल विकास पाठ्यक्रम से अवगत कराना रहा। जिन्हें भावी शिक्षक अपनी बीएड डिग्री के साथ-साथ ऑनलाइन कर सकते हैं।मुख्य वक्ता सोनालिका ने बताया कि विशिष्ट विषयों पर यह लघु अवधि कोर्सिस उपलब्ध हैं। जिन्हें छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार ज्वाइन कर सकते हैं। कोर्स के बाद उन्हें सर्टिफिकेशन भी दिया जाता है जो उनके व्यवसायिक कैरियर में लाभान्वित होता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने मुख्य वक्ता सोनालिका का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी जानकारी छात्राओं को समय-समय पर देना महत्वपूर्ण होता है। आज के दौर में जहां ऑनलाइन शिक्षण बहुत जरूरी है, ये कोर्सिस शिक्षकों के शिक्षण में बहुत सहायता करते हैं और उनका कौशल विकसित होता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सत्र में बीएड में शामिल किए गए कोर्स-14, जिसके तहत छात्राओं को कोई भी एक 'ओईएसएस या एक मूक कोर्स ज्वाइन करना है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को इन कोर्सिस से संबंधित सूचनाओं से अवगत कराना है, ताकि वे इस कोर्स को आसानी से ज्वाइन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुदेश पंजेटा एवं रेखा शर्मा द्वारा किया गया।