यमुनानगर, 16 जुलाई( )-जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की पालना करते हुए जिला सचिवालय के सभाकक्ष में रोजगार विभाग हरियाणा सरकार के आयुक्त एवं सचिव नितिन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई।
कुछ अधिकारी विडियो कांफ्रैंस के माध्यम से अपने कार्यालयों से ही इस बैठक से जुड़े।जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहले से निर्धारित कुल 17 परिवाद रखे गए जिनमें से रोजगार विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव नितिन कुमार यादव ने 10 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल कर दिया तथा शेष 7 परिवादों को आगामी बैठक के लिए लम्बित रखते हुए इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।आयुक्त एवं सचिव नितिन कुमार यादव ने जिन 10 परिवादों का मौके पर ही निवारण किया उनमें परिवाद नम्बर 1 पवन कुमार निवासी सांगीपुर द्वारा ग्राम पंचायत के पूर्व व मौजूदा सरपंच के विरूद्घ सरकारी पैसों के दुरूपयोग बारे, परिवाद नम्बर 2 में जय सिंह निवासी रादौरी द्वारा पटवारी राजेश कुमार हल्का कानूनगौ संजीव शर्मा व नायब तहसीलदार जगमोहन शर्मा के विरूद्घ कानूनी कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर 3 में कर्णबीर ने गांव मुकारमपुर की पंचायती जमीन एवं रास्ते से नाजायज कब्जा हटवाने बारे, परिवाद नम्बर 8 में मछरौली निवासी रविन्द्र ने सुरेश कुमार, नरेश कुमार व अन्य द्वारा पंचायती भूमि पर किए गए नाजायज कब्जा को हटवाने बारे, परिवाद नम्बर 10 में गांव खिजरी निवासी रोहित ने श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण कॉपी बार-बार रिजेक्ट किए जाने बारे, परिवाद नम्बर 11 में नगली निवासी अंकुश व अन्य ने गांव सलेमपुर कोही में सरकारी रास्ते को सुचारू रूप से चलवाने बारे, परिवाद नम्बर 12 में ओड कालोनी निवासी ममतेश ने अमन,राकेश व अन्य के विरूद्घ मारपीट करने बारे, परिवाद नम्बर 14 में कान्हड़ी खुर्द निवासी मकंदी ने चेतग नदी के रास्ते, पुल व उसके आसपास किए गए कब्जे हटवाने बारे, परिवाद नम्बर 15 में गांव कलानौर निवासी रमेश कुमार नम्बरदार ने गांव में फैक्ट्रियों द्वारा डाले जाने वाले वेस्ट कैमिकल से फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने बारे तथा परिवाद नम्बर 17 में विजय नगर कालोनी जगाधरी निवासी गुरप्रीत सिंह एडवोकेट द्वारा रिहायशी प्लाटों पर बिना लाईसैंस के चल रही फैक्ट्रियों के विरूद्घ शिकायत की थी। इन परिवादों में से कुछ में आपसी सहमति से फैसले होने व विभाग द्वारा निपटान करने पर इन परिवादों को फाईल कर दिया गया।जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवाद नम्बर 4 में गांव जोडिय़ों निवासी सिद्घार्थ ने गांव जोडिय़ों माजरी की फिरनी पर अवैध निर्माण हटवाने बारे,परिवाद नम्बर 5 में गांव सारन निवासी प्रेम पाल ने प्राकृतिक आपदा से खराब हुई सीजन खरीफ जुलाई 2018 धान की फसल का मुआवजा दिलाने बारे, परिवाद नम्बर 6 में गांव नवा शहर निवासी मलकियत सिंह ने सरपंच सोमनाथ व अन्य के विरूद्घ सरकारी सम्पति के दुरूपयोग करने बारे, परिवाद नम्बर 7 में गांव कड़कोली निवासी जनक ने सरपंच द्वारा पंचायती फण्ड के गबन करने बारे, परिवाद नम्बर 9 में डारपुर निवासी ताजु ने गांव के सरपंच व अन्य पर ग्राम पंचायत डारपुर की भूमि से अवैध रूप से पेड़ काटे जाने बारे, परिवाद नम्बर 13 में गांव खेड़की ब्राह्मïण निवासी तेजेश्वर ने अपने घर के सामने डाली गई कुरडी एवं गोबर को हटवाने बारे तथा परिवाद नम्बर 16 में गांव लाक्कड़मय प्रतापपुर निवासी राम कुमार ने डिपो होल्डर बलविन्द्र सिंह के विरूद्घ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के प्रार्थना की गई थी। रोजगार विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव नितिन कुमार यादव ने इन परिवादों को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को इन परिवादों में आवश्यक जांच के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रोजगार विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव नितिन कुमार यादव ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं के निपटान हेतू सम्ब्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त गिरीश अरोरा, नगर निगम के आयुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सुरेन्द्र पाल सिंह,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा सहित अन्य अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।