यमुनानगर/सुबह से रुक रुक कर हो रही बरसात और कड़ी सुरक्षा के बीच एचसीएस की लिखित परीक्षा हुई आरंभ,नकल रोकने के लिए हुए पुख्ता इंतजाम
![]() |
जिलउपायुक्त पार्थ गुप्ता |
![]() |
जिला अधीक्षक कमलदीप गोयल |
हरियाणा में आज एचसीएस की लिखित परीक्षा चल रही है ।हरियाणा में नकल विरोधी विधेयक पास होने के बाद यह पहली परीक्षा है जो सरकार के लिए भी चुनौती है। पिछली बार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ विधानसभा में विधेयक पास किया है। हरियाणा के अलग-अलग जिलों में इस परीक्षा को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। यमुनानगर में जहां 43 सेंटर बनाए गए हैं वहीं प्रत्येक परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड देखने, उसकी बायोमेट्रिक लेने और वीडियोग्राफी के बाद ही परीक्षा केंद्र तक जाने दिया गया। वहीं प्रत्येक सेंटर के आसपास फोटोस्टेट की सभी दुकानें बंद है, पार्किंग भी सेंटर से 100 मीटर दूर रखा गया है ताकि कोई ब्लूटूथ डिवाइस काम ना करें। इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं जिसके चलते जिले में मोबाइल नेटवर्क जाम रहे। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल व उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।यमुनानगर के विभिन्न इलाकों में हो रही इस परीक्षा को नकल रहित बनाना पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है। इसी को लेकर प्रत्येक सेंटर पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई व बारीकी से हर स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दिया।