यमुनानगर रोटरी कल्ब रिवीएरा 14 अप्रैल को आयोजित करेगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
April 12, 2022
0
यमुनानगर रोटरी कल्ब रिवीएरा 14 अप्रैल को आयोजित करेगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम।।
यमुनानगर रोटरी क्लब रिविएरा के तत्वाधान में आठवां सामूहिक विवाह समारोह वीरवार 14 अप्रैल सुबह 11 बजे डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक मधु चौक आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए रोटरी क्लब रिवीएरा से प्रधान सुधीर अग्रवाल ने बताया हर साल आयोजित होने वाला यह समारोह बसन्त पंचमी पर आयोजित किया जाता है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे इस साल 14 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने बताया इस साल आयोजित हो रहे इस सामूहिक विवाह समारोह में 10 बेटियों के विवाह करवाये जा रहे है जिनमे 7 हिन्दू परिवार से व 3 बेटियां मुस्लिम परिवार से है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब रिविएरा चेयरमेन अभिषेक मिड्डा ने जानकारी देते हुए बताया हर साल रोटरी क्लब रिवीएरा की और से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जाते है व पिछले आठ सालों में रोटरी कल्ब रिवीएरा के सहयोग से 100 बेटियों का विवाह करवाया गया है व वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए जरूरी सामान व सहायता उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने कहा हर साल ऐसे परिवारो से सम्पर्क किया जाता है जो बेटियों की शादी को लेकर चिंतित है व खर्च उठाने में सक्षम नही है इसके लिए ऐसे परिवारों से सम्पर्क के लिए रोटरी क्लब द्वारा प्रचार के अलग अलग माध्यम अपनाए जाते है ताकि जरूरतमंद परिवारों को इसकी जानकारी मिल सके व ऐसे परिवार भी रोटरी क्लब से सम्पर्क करते है जिसके बाद उक्त परिवार से मिल कर परिवार बाबत सारी जानकारी जुटाई जाती है व कार्यक्रम व सहायता के लिए प्रयास शुरू किए जाते है। विवाह समारोह आयोजित करने के साथ रोटरी क्लब रिवीएरा द्वारा नवविवाहित वरवधू को वो सारा सामान दिया जाता है जिससे वह अपनी घर गृहस्थी व परिवार का जीवन सुचारू चला सके इसके लिए बेड, अलमारी, फ़्रीज, बड़ी पेटी, सर्दि व गर्मी के कपड़े, बर्तन , 1 महीने का राशन व सिलाई मशीन दी जाती है।
उन्होंने कहा हर साल रोटरी क्लब रिवीएरा समाजिक कार्यक्रम आयोजीत करता रहता है जिनमे प्रमुख रुप से आई डोनेशन केम्प उन लोगो के लिए जो मरणोपरांत अपनी आंखें दान करते है।व दान की गई आंखे सेक्टर 32 चंडीगढ़ भिजवाई जाती है जहाँ आई बैंक है जहाँ से जरूरतमंद व्यक्तियों को आंखे मिल सके जिनकी जिंदगी अंधकार में गुजर रही है। व सभी कार्यक्रम जो भी आयोजित किये जाते है रोटरी क्लब रिवीएरा उन्हें समाजसेवा के उद्देश्य से करता है।