यमुनानगर रोटरी क्लब रिवीएरा ने करवाया दस कन्याओं का विवाह, वरवधू को आशीर्वाद देने पहुचे मेयर मदन चौहान
April 14, 2022
0
यमुनानगर रोटरी कल्ब रिवीएरा द्वारा आज आठवां सामूहिक विवाह समारोह डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक मधु चौक आयोजित किया गया।।
इस सामूहिक विवाह समारोह में 10 बेटियों के विवाह करवाये गए जिनमे 7 हिन्दू परिवार से व 3 बेटियां मुस्लिम परिवार से है।व वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए जरूरी सामान भी बेटियों को उपहार स्वरूप दिया गया।।
कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया गया व मौजूद वरवधू के परिजनों सहित आयोजन में पहुचे सम्बन्धी भी खुश नजर आए।
वरवधू को आश्रीवाद व शुभकामनाएं देने के लिए यमुनानगर मेयर मदन चौहान भी पहुचे व नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
बड़ी बात विवाह समारोह के दौरान के बेटी के माता पिता न होने के कारण उसका कन्यादान रोटरी क्लब के मेंबर संजीव सेठी व उनकी धर्मपत्नी ने किया।
विवाह समारोह में सम्मलित सभी व्यक्ति विशेष व वरवधु के माता पिता ने वरवधू को आशीर्वाद दिया व सुखद भविष्य की कामना की।
इस दौरान हमने बात की रोटरी क्लब रिवीएरा प्रबन्धन से व रोटरी क्लब से जुडी बेटियों से जो न सिर्फ यमुनानगर रोटरी क्लब रिवीएरा में अहम पदों को सुशोभित कर समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रही है
सुने क्या कहना इनका।
https://youtu.be/0sKJVgnp1SY