Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-एन्टीनार्कोटिक्स सेल की टीम ने लाखों रुपए की 2 किलोग्राम अफीम सहित दो तस्कर किये गिरफ्तार

यमुनानगर:-लाखों रुपए की 2 किलोग्राम अफीम सहित दो आरोपी काबू।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिला में नशा मुक्ति मुहिम छेड़ रखी है। नशा तस्करों की धरपकड़ भी लगातार जारी है।इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल ने 2 किलो अफीम पकड़ कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसकी कीमत 6 से 7 लाख है। आरोपी इसे 3 गुना मुनाफे यानि 18 लाख तक बेचने की तैयारी में था, इससे पहले उसे काबू कर लिया गया। अफीम के साथ सदर जगाधरी थाना के गांव तारणवाला निवासी 32 वर्षीय तलविंद्र उर्फ पपला (तस्कर) को पकड़ा गया है। आरोपी दो माह से यह अवैध धंधा कर रहा था। जब से एएनसी का गठन हुआ है, यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है। वहीं स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव मुसिंबल निवासी कमलजीत सिंह को भी (सप्लायर) पकड़ा है। आरोपी तरविंद्र ने कमलजीत से ही यह अफीम खरीदी थी। दोनों नामजद को कोर्ट में पेश कर दस दिन का रिमांड मांगा गया है। जांच टीम के मुताबिक आरोपी पपला ने रोहतक व गुरुग्राम स्थित प्राइवेट नौकरी की।प्रैस वार्ता करते हुए डीएसपी आशीष चौधरी, डीएसपी रजत गुलिया व सैल इंचार्ज राकेश राणा के मुताबिक आरोपी तलविंद्र की गांव तारणवाला में ही करियाना की दुकान है। उसकी दुकान के आसपास की काफी प्लाईवुड की फैक्ट्रियां है। यहीं पर वह अफीम की भी अवैध तस्करी करता था। सूचना मिली थी कि तलविंद्र रामखेड़ी मोड पर अफीम के साथ आएगा। जिस पर सब इंस्पेक्टर कृष्ण, राजेश, एएसआइ सतीश, जसबीर, रजनीश, अमरजीत व संजीव की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे तलविंद्र को पकड़ा। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी विभाग के एईटीओ होशियार सिंह को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में तलविंद्र की तलाशी ली गई, तो उसके पास से अफीम बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ बिलासपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की यह बड़ी कार्रवाई है। आरोपी तलविंद्र सिंह व कमलजीत की प्रोपर्टी की डिटेल ली जा रही है। नियमानुसार इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने पर प्रोपर्टी फ्रिज करने की कार्रवाई की जाती है। रादौर डीएसपी रजत गुलिया यह कार्रवाई करेंगे। इसकी रिपोर्ट बनाकर हेड आफिस भेजी जाएगी। जांच में यदि यह प्रोपर्टी नशीले पदार्थ की तस्करी से बनाई हुई मिली, तो आगामी कार्रवाई होगी। यदि जांच में सब कुछ सही मिला, तो प्रोपर्टी को अनफ्रिज कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad