Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 15 मई-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई अनाज मंडी जगाधरी में हरियाणा प्रगति रैली को सम्बोधित किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रगति रैली में करीब 334 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास किया जिनमें करीब 46 करोड़ रुपये के उद्घाटन तथा करीब 288 करोड़ 18 लाख रूपये के परियोजना का शिलान्यास शामिल है।
यमुनानगर, 15 मई-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई अनाज मंडी जगाधरी में हरियाणा प्रगति रैली को सम्बोधित किया और इस मौके पर उन्होंने 334 करोड़ रुपये के विकास कार्य शामिल थे। मुख्यमंत्री ने 7 विकास कार्यों का उद्घाटन व एक विकास कार्य का शिलान्यास किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हथनीकुंड बैराज सर्कल जगाधरी द्वारा यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 288 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से आर.डी. 1000 से आर.डी. 60420 तक बनाई जाने वाली पैरलल लाईनड चैनल तथा आर.डी. 0 से आर.डी. 68220 तक पश्चिमी जमना कैनाल एम.एल.एल. की रिमॉडलिंग कार्य का शिलान्यास किया। इसी कड़ी में उन्होंने 7 विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें आयुष विभाग यमुनानगर द्वारा 33.08 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव टोपरा खुर्द में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी की ईमारत, आयुष विभाग यमुनानगर द्वारा 33.08 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कलेसर में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी की ईमारत, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ डिविजन द्वारा 667.69 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में लौहगढ़ गुरुद्वारा के नजदीक लौहगढ़ क्रैक के ऊपर 4 स्पैन के उच्च स्तरीय पुल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ डिविजन द्वारा 715.00 लाख रुपये की लागत से सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव भगवानपुर से लौहगढ़ साहिब गुरुद्वारा तक की लिंक सडक़ मार्ग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ डिविजन द्वारा 1992.12 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बिलासपुर में उपमंडल अधिकारी सिविल कॉम्पलैक्स का उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ डिविजन द्वारा 1024.77 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बिलासपुर में उपमण्डल अधिकारी सिविल कॉम्पलैक्स में आवासीय परिसर तथा जिम्मखाना क्लब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जगाधरी-यमुनानगर द्वारा यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 83.66 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए बैडमिंटन हॉल व अस्थाई बैंकट हॉल का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, के 12 लाभार्थियों को अपने करकमलो से 14 लाख 80 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिनमें पशुलपालन विभाग द्वारा दूधारु पशुओं के ऋण के लिए 4 लाभपात्रों को, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम 3 लाभ पात्रों को, हरियाणा महिला विकास निगम के 5 लाभ पात्रों को ऋण वितरित के स्वीकृति पत्र दिए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 12 ऐसे लाभार्थियों को बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे है जिनकी आयु दस्तावेजो के अनुसार 60 वर्ष हो चुकी है। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि जिनकी आयु दस्तावेजो के अनुसार 60 वर्ष हो जाती है उनकी बिना किसी आवेदन के ही प्रो-एक्टिव योजना के तहत पैंशने लग जाती है। इसके अतिरिक्त 15 योग्य परिवारों के नए राशन कार्ड भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने कर कमलो से प्रदान किए। जिनकी प्रशासन एवं सम्बंधित विभाग ने जांच की है और नए राशन कार्ड के योग्य पाया है। यह राशन कार्ड भी बिना किसी आवेदन के बनाए गए है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, अम्बाला के सांसद रत्तन लाल कटारिया, मेयर मदन चौहान, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमनसिंह किचमिच, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, सीटीएम अशोक कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad