यमुनानगर व्यापारी के ड्राइवर को गोली मार कर नकाबपोश लुटेरों ने दिया 50 लाख की लूट को अंजाम
May 17, 2022
0
यमुनानगर व्यापारी के ड्राइवर को गोली मार कर नकाबपोश लुटेरों ने दिया 50 लाख की लूट को अंजाम
व्यापारी के ड्राइवर को गम्भीर हालत में गाबा हॉस्पिटल ले जाया गया है जहा उसकी मौत हो गयी
आज दिनांक 17-5-2022 युमनानगर में एचडीएफसी बैंक में श्रवण कुमार उम्र 40/45 साल करीब वासी हमीदा जो अजय बंसल पुत्र भारत भूषण बंसल वासी HNO 173 ए प्रोफेसर कॉलोनी युमनानगर के पास ड्राइवर लगा हुआ है जो मालिक की गाड़ी इनोवा गाड़ी HR02AB-0186 में 50 लाख 9 हजार रुपए HDFC बैंक में जमा कराने के लिए आया था दो जवान लड़के नाम पता ना मालूम मोटरसाइकिल पर आए और श्रवण की कनपटी पर गोली मारी जो गाबा हॉस्पिटल यमुनानगर में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है और जो लुटेरे है वह पैसे छीनकर फरार हो गए