यमुनानगर:युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और हमेशा खेलों में आने का अवसर है इसलिए खेल में भाग लेकर आगे बढ़ना चाहिए:पूर्व सरपंच ऋषि पाल सैनी ग्राम भूरे का माजरा रादौर
May 19, 2022
0
यमुनानगर:युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और हमेशा खेलों में आने का अवसर है इसलिए खेल में भाग लेकर आगे बढ़ना चाहिए:पूर्व सरपंच ऋषि पाल सैनी ग्राम भूरे का माजरा रादौर।।
कंबोज धर्मशाला के सामने दंगल में संबोधित कर रहै पूर्व सरपंच ऋषि पाल सैनी उनकी पत्नी मनजीत कौर व बेटी जैस्मीन मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने पहलवानों के हाथ मिलवा कर दंगल शुरू करवाया प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहलवानों ने आकर दंगल में दमखम दिखाया इस दौरान पूर्व सरपंच रिशिपाल सैनी ने 2 लाख 51 हजार रुपए का नगद इनाम भी भेंट किया उन्होंने कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों में अनेक अवसर है इसलिए खेलों में भाग लेकर आगे बढ़ना चाहिए और देश व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए उनका कि आज युवा नशे की गिरफ्त में है परिवार को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए ताकि स्पीडी को बचाया जा सके उन्होंने आयोजकों का भी धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।।