Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर जिले मे शराब के ठेको की हुई ऑनलाइन बिड, रिजर्व प्राइज से 35 प्रतिशत अधिक रेवेन्यू हरियाणा सरकार को प्राप्त हुआ, अभी दो जॉन हैं बाकि :आबकारी व कराधान आयुक्त यमुनानगर अमित खंगवाल

यमुनानगर में शराब के ठेकों की बिड द्वारा हुई ऑनलाइन बोली यमुनानगर के जिला सचिवालय के सभागार l मे आबकारी व करधान आयुक्त अमित खंगवाल व एक्साइज विभाग के अधिकारियो सहित डीएसपी यमुनानगर सहित बोलिदाता मौजूद रहे.
ईस दौरान यमुनानगर के 26 जॉन मे से 24 जॉन ऑनलाइन बीङ मे बोलिदाताओं द्वारा खरीद लिए गए वही 2 जॉन की बोली ऑनलाइन नहीं लगाई गयी.
पिछली बार की अपेक्षा ईस बार सरकार को यमुनानगर जिले से 35 प्रतिशत अधिक रेवेन्यू प्राप्त हुआ. ईस दौरान मौजूद रहे आबकारी व कराधान आयुक्त अमित खंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया बोली के लिए यमुना नगर को 26 जोन में बांटा गया जिनमें 24 जून के लिए टेंडर प्राप्त हुए जिनका रिजर्व प्राइस 142 करोड ₹68 लाख था बड़ी बात रिजर्व प्राइस के अगेंस्ट विभाग को 181 करोड़ 18 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जोकि रिजर्व प्राइस से 35 परसेंट अधिक है जो रिजर्व प्राइस इस बार रखा गया था वह पिछली बार से 9 से 10 परसेंट अधिक था वहीं उन्होंने कहा कि अभी दो जॉन बिकने से रह गए हैं जिनमें एक का रिजर्व प्राइस 7 करोड़ 40 लाख व दूसरे जॉन का 6 करोड़ 89 लाख हैं उन्होंने कहा इसके लिए विभाग दोबारा निविदा आमंत्रित करेगी वही आबकारी व कराधान आयुक्त यमुनानगर अमित गंगवाल ने यह भी कहा कि 181 करोड जो राजस्व प्राप्त हुआ है वह लाइसेंस फीस हैं इसके अतिरिक्त एकसाईज ड्यूटी व अन्य शुल्क हैं वह भी विभाग को राजस्व के रूप मे प्राप्त होंगे.
वही उन्होंने कहा शराबखानो की संख्या जिले मे बढ़ेगी नहीं पहले जितनी ही रहेगी. अल्बता कम हो सकती हैं. वही जिले मे शराब के रेट के बारे मे जानकारी देते हुए बताया जिले मे शराब के रेट बढ़ेगे क्योंकि बोली 35 प्रतिशत अधिक लगी हैं व कब ठेके महंगे बिकेगे तो जाहिर हैं शराब के रेट भी बढ़ेगे हलाकि सरकार ने टेक्स घटाया था लेकिन बीड़ प्राइज हाई होने से रेट्स घटने की बजाय बढ़ेगे

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad