Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हरियाणा :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड पवित्र सरस्वती नदी को धरातल पर लाने के कर रहा है सफल प्रयास-डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच

हरियाणा :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड पवित्र सरस्वती नदी को धरातल पर लाने के कर रहा है सफल प्रयास-डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच
सरस्वती नदी के धरातल पर लगातार प्रवाहित होने से क्षेत्र का वाटर लेवल बढ़ा है, डार्क जोन की समस्या खत्म हो रही है, किसानों के लिए रामबाण है सरस्वती नदी
यमुनानगर,30 जुलाई-हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिबद्री क्षेत्र में पवित्र सरस्वती नदी के प्रवाहित होने से उसके 10 किलोमीटर के दायरे में भूमिगत जल का फायदा सरस्वती नदी क्षेत्र में किसानों को मिलता है, इसके अलावा सरस्वती नदी के आस-पास बड़े-बड़े सरोवरों को स्थापित किया जा रहा है। इस क्षेत्र के साथ-साथ लगभग पूरे हरियाणा के लिए यह सरस्वती नदी वरदान साबित हो रही है, जनता के लिए बहुत बड़ा आस्था का केंद्र तीर्थ सरस्वती नदी है, पहले सरस्वती नदी में घाट व जल आचमन करने की जगह नहीं होती थी अब हम लगभग हर गांव में एक घाट का निर्माण करने जा रहे हैं, कई जगह घाटों का कार्य प्रगति पर है ताकि लोगों को पूजा पाठ करने में दिक्कत न आए,आदि बद्री क्षेत्र से सरस्वती नगर, थाना छप्पर, झींवरहेड़ी, भोगपुर व उससे आगे के बहुत से गाँवों के किसान गुरूदत्त शर्मा, जसविंदर सिंह,मदनलाल,कंवरजीत,साहिल पंजेटा आदि का कहना है कि दो सीजन में लगातार पानी आने से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच जब से सरस्वती में पानी लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तब से लेकर अभी तक कोई नया पाइप टयूबवेल में अभी तक नहीं दिया गया है अन्यथा हर वर्ष 20 फुट गहराई बढ़ाने के लिए ट्यूबेल में एक पाइप और देना पड़ता था जिसके चलते किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा था। सरस्वती के बहने से इस क्षेत्र का वाटर लेवल बढ़ा रहा है। हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल लगातार प्रयास कर रहे हैं कि सरस्वती नदी जहां-जहां से गुजरे वहां पर पर्यटन केंद्र बनाए जाएं व श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा प्रदेश में पानी की कमी को दूर करने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत व हरियाणा तलाब प्राधिकरण के माध्यम से कई योजनाओं को चलाया हुआ है जिनसे जुडक़र लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं उसी प्रकार सरस्वती नदी जब धरातल पर लगातार प्रवाहित होगी तो इससे वाटर लेवल ऊपर आएगा और वाटर रिचार्जेबल होगा इससे किसानों को कृषि योग्य पानी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होगा व श्रद्धालुओं को भी स्नान इत्यादि में सुविधा होगी। सरस्वती नदी केवल एक नदी नहीं है यह देश के 135 करोड़ से ज्यादा लोगों की आस्था का प्रतीक है,भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल लगातार हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के माध्यम से सरस्वती नदी को धरातल पर लाने के लिए योजनाओं को लागू कर रहें है इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad