Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री हरियाणा कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर गांव व हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का पिछले 8 वर्षों मे अभूतपूर्व कार्य किया है

यमुनानगर, 28 जुलाई-शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर गांव व हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का पिछले 8 वर्षों अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत देश ने विश्व में विकास की अपनी अलग पहचान स्थापित की। श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर नागरिक के सपने को साकार करने का कार्य किया। आज देश का कोई कौना ऐसा नहीं है जहां पर बिजली नहीं पहुंची हो। उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
शिक्षा मंत्री वीरवार को राजकीय कालेज आहड़वाला बिलासपुर में उत्तरी हरियाणा बिजली निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित 'उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य' बिजली महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश ने बिजली के क्षेत्र में पिछले 8 वर्ष में अभूतपूर्व प्रगति की है। रोजाना लोगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और नए सब स्टेशन स्थापित होने के साथ साथ बिजली की नई लाइनें बिछाई गई है। इतना ही नही, बिजली निगम द्वारा लाइन लॉस को कम करके बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं का फायदा दिया गया है। अत: उपभोक्ताओं को चाहिए कि बिजली के बिलों को समय पर अदा करे।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिजली किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी है। औद्योगिकरण तथा विकास बिजली से ही संभव है। उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि एक समय था जब बिजली नहीं थी और लालटेन व दीए की रोशनी में बच्चे पढ़ते थे। उस समय गांव में बिजली आपूर्ति नहीं थी मगर आज वहां एयर कंडीशनर चलते हैं। यह सभी बिजली क्षेत्र में हुए विकास का ही परिणाम है। बिलासपुर के एसडीम जसपाल सिंह की ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
शिक्षा मंत्री ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 8 साल पहले गांवों में 24 घंटे बिजली नहीं थी लेकिन मौजूदा सरकार ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाते हुए गांव में 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया है। यमुनानगर ऐसा पहला जिला है जो मेरा गांव-जगमग गांव योजना में सबसे पहले आया। उन्होंने कहा 18500 गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी लेकिन केंद्र सरकार के प्रयासों से मेरा गांव-जगमग गांव योजना के अंतर्गत लोगों के सहयोग से लागू की और सभी गांव में बिजली देना सुनिश्चित किया। बिजली सिस्टम को ठीक किया गया। सरकार अब विद्युत से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है। सूर्य की रोशनी से बिजली बन रही है। प्रदूषण को कम किया गया है। बिजली का सदुपयोग किया जाना चाहिए बिजली की फिजूलखर्ची ना हो यही हर नागरिक का कर्तव्य बनता है। बिजली बचाना भी देश भक्ति का ही काम है।
हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के डीजीएम राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए नए सब स्टेशन खोले गए बिजली लाइन लोस व बिजली चोरी रोकी गई। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्युत संचार से जीवन में खुशहाली लाने के लिए 16320 करोड रुपए से हर घर बिजली योजना को अमलीजामा पहनाया और अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच रही है। लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है।
बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता यशवीर सिंह ने बताया हरियाणा सरकार के प्रयासों से लाइन लोग जो पहले 58 परसेंट से ज्यादा था उसको कम कर के 10 प्रतिशत किया गया।यमुनानगर में 5 साल पहले 15 प्रतिशत लाइन लॉस होता था जो अब कम होकर 8 प्रतिशत है।पंचकूला के बाद यमुनानगर जिला दूसरे नंबर पर है।उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली चोरी से न करें और समय पर बिजली के बिल भरें।उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बकाया बिजली बिल को भरने के लिए ईएमआई सुविधा भी दी हुई है।कार्यक्रम में गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सब्जी मंडी बिलासपुर व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।गवर्नमेंट संस्कृति विद्यालय कैंट के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बिजली बचाने का संदेश दिया।बिजली निगम की ओर से कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बिजली क्षेत्र में देश व प्रदेश में हुए विकास कार्यों पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
मंच का संचालन श्राइन बोर्ड के मेंबर सुभाष गौड ने किया। इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने पौधा रोपण भी किया।इस अवसर पर सढौरा के पूर्व विधायक बलवंत सिंह, बिजली विभाग हिमाचल प्रदेश से डीजीएम राजेश कुमार व सुधीर कुमार,बिलासपुर की तहसीलदार चेतना चौधरी, आहड़वाला राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील तनेजा, बिलासपुर के कार्यकारी अभियंता जेसी शर्मा, एसडीओ राम कुमार,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,भाजपा मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह, महामंत्री जगधीश धीमान,जिला श्राइन बोर्ड के मेंबर दाताराम, सुरेंद्र बनकट,चंद्र मोहन कटारिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश पाल,बिजली विभाग बिलासपुर के जेई मुकेश कुमार,बिजली विभाग के एसडीओ विकास बंसल,जे ई हरि ओम कश्यप व प्रदीप कुमार, सुमित सहित अन्य अधिकारी भाजपा नेता कार्यकर्ता ,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad