यमुनानगर के स्टार्टअप स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को मिली भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (इसरो) के स्पेस ट्यूटर की मान्यता
August 10, 2022
0
यमुनानगर के स्टार्टअप स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को मिली भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (इसरो) के स्पेस ट्यूटर की मान्यता
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (इसरो ) ने यमुनानगर की स्टार्टअप स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को स्पेस ट्यूटर की मान्यता प्रदान की है ये संस्था यमुनानगर के युवा वैज्ञानिक व एंट्रेप्रेन्यूएयर सौरभ कौशल, सचिन व राघव के दवारा पिछले कई वर्षो से अंतरिक्ष विज्ञानं के क्षेत्र में काम कर रही है.इस मान्यता से अब स्मार्टसर्किटस इनोवेशन हरियाणा में अंतरिक्ष विज्ञान का प्रचार प्रसार करने और उससे जुड़े जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इसरो की ओर से अधिकृत परिषद बन गई है। युवा वैज्ञानिक सौरभ कौशल ने बताया कि इसरो की ओर से स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को स्पेस ट्यूटर की मान्यता दिए जाने से राज्य में अंतरिक्ष शिक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान व तकनीक को लेकर होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों की संख्या में इजाफा होगा। ज्यादा संख्या में और बेहतर प्रकार के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों में आयोजित हो सकेंगे। जिससे विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।इसरो की ओर से स्पेस ट्यूटर का दर्जा दिए जाने से जागरुकता कार्यक्रमों में तेजी आएगी। इनकी संख्या तो बढ़ेगी ही इनकी गुणवत्ता भी और ज्यादा बेहतर होगी। ऐसे कार्यक्रमों में और भी ज्यादा रोचक जानकारी विद्यार्थियों को दी जा सकेगी। सौरभ ने बताया आने वाले समय में स्मार्टसर्किटस इनोवेशन हरयाणा में सॅटॅलाइट टेक्नोलॉजी,राकेट टेक्नोलॉजी,स्पेस एक्सहिबीशन्स व स्पेस से रिलेटेड विभिन कार्यक्रमों का संचार करेगी. सौरभ ने बताया स्मार्टसर्किटस इनोवेशन ने 5 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था, बैंगलोर में आयोजित कार्यक्रम में इसरो के साथ स्पेस ट्यूटर के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये ! इस कार्यक्रम में पद्माश्री श्री अलूरु सीलिन किरण कुमार मेंबर स्पेस कमीशन व फॉर्मर सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पेस भारत सरकार, श्री सुधीर कुमार डायरेक्टर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था उपस्थित थे.स्मार्टसर्किटस इनोवेशन पिछले कई वर्षो से स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रही है वो एक बैलून सॅटॅलाइट लांच कर चुकी है व हाल में इन्होने कई एस्टेरोइड की भी खोज की है पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम, इसरो के साइंटिस्ट पद्मा श्री डॉ व् अधिमूर्ति,नासा से जॉर्ज सालाजार व हरयाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल पहले भी इन् एन्त्रेप्रेंयूर्स सौरभ कौशल, सचिन शर्मा व राघव शर्मा की इनके दवारा किये जारहे कामो की प्रशंशा कर चुके हैं

