Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

जगाधरी विधानसभा की 28 सडक़ों के लिए 25 करोड़ की राशि मंजूर हुई-शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवरपाल गुज्जर

जगाधरी विधानसभा की 28 सडक़ों के लिए 25 करोड़ की राशि मंजूर हुई-शिक्षा मंत्री कंवरपाल
यमुनानगर, 29 जनवरी-हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगी हुई है, इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा की 28 सडक़ों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नई सडक़ों में जगाधरी छछरौली रोड़ से चनेटी रोड़, बी.के.डी रोड़ से लोहरी वाला, गुलाबगढ़ चिकन रोड़ से भंगेड़ा, हाफिजपुर से बक्करवाला, छछरौली रोड़ से कलेसर, एस.डी.एम कोर्ट जगाधरी वाली सडक़, पुरानी जगाधरी वाली सडक़, पौंटा रोड़ से हर्बल पार्क, दादूपुर खदरी वाली सडक़, खिजराबाद बिलासपुर रोड़ से लेदाखादर, छछरौली रोड़ से किशनपुरा, ताजे वाला हैड से ताजे वाला तक, अलीपुर से शिव मंदिर, खिजरी से खिलोंवाला, प्रताप नगर बिलासपुर रोड़ से हाफिजपुर, छछरौली पौंटा रोड से याकुबपुर, छछरौली रोड़ से दसौरा, जगाधरी बिलासपुर रोड़ से सलेमपुर बांगर, बिलासपुर रोड़ से जड़ौदी, जगाधरी बिलासपुर रोड़ से मामली, जगाधरी बिलासपुर रोड से चगनौली, चाहड़ो, जटहेड़ी, बुढिय़ा, खदरी, देवधर रोड़ से तेलीपूरा, जगाधरी बिलासपुर रोड़ से पीरूवाला, बी.के.डी. रोड़ से बीचपड़ी, पौंटा रोड़ से बहादुरपूर तक की सडक़ो को मंजूर किया गया है।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इन सडक़ों के बनने से जगाधरी विधानसभा के हजारों नागरिकों को फायदा होगा, सडक़े जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड़ , पुल व काजवे आदि का कार्य भी भाजपा सरकार ने करवाया हैं जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विशेषता है कि यह सडक़ों पुलों, काजुओं, बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जगाधरी विधानसभा में इस समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कई बड़े अन्य प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad